पूर्व मंत्री स्व अनूप बाबू के कृतित्व व व्यक्तित्व को सदा रखा जायेगा याद : सांसद
पूर्व मंत्री स्व अनूप बाबू के कृतित्व व व्यक्तित्व को सदा रखा जायेगा याद : सांसद
सुपौल: मुख्यालय स्थित अनुपलाल यादव महाविद्यालय के प्रांगण में रविवार को प्राचार्य डॉ जयदेव प्रसाद यादव की अध्यक्षता में महाविद्यालय के संस्थापक व पूर्व काबीना मंत्री स्व अनुपलाल यादव का 7 वां पुण्य तिथि मनाया गया. इस अवसर पर सांसद दिलेश्वर कामैत, पिपरा विधानसभा विधायक यदुवंश कुमार यादव, त्रिवेणीगंज विधानसभा विधायक वीणा भारती समेत आगत अतिथियों ने महाविद्यालय प्रांगण स्थित अनूप बाबू के स्मारक अवस्थित उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया.
वहीं पृथ्वी दिवस के मौके पर महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया. सांसद श्री कामैत ने कहा अनूप बाबू के कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है. वह समाजवाद के पुरोधा थे. उनका कृतित्व व व्यक्तित्व सदा याद रखा जाएगा. मौके पर विधायक श्री यादव ने कहा कि समाजवादी नेता स्वर्गीय अनूप बाबू का कृतित्व सदा अमर रहेगा वह एक राजनेता के साथ साथ त्रिवेणीगंज के विश्वकर्मा के रूप में थे. उनकी ही देन है कि आज सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्रा इस महाविद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरा कर रहे हैं.
विधायक वीणा भारती ने कहा अनुपलाल बाबू ने इस क्षेत्र के विकास के लिए अंतिम समय तक प्रत्यनशील रहे. इस अवसर पर महाविद्यालय के शासीनिकाय सचिव कपलेश्वर प्रसाद यादव, डॉ रामानंद सिंह, डॉ सुरेश कुमार, दिनेश प्रसाद यादव, प्रो डॉ बिनोद कुमार, जिलाध्यक्ष सज्जन कुमार संत, राजकिशोर यादव, प्रो विद्यानंद यादव, प्रो रामचंद्र यादव, प्रो सुरेन्द्र प्रसाद यादव, प्रो अरुण कुमार यादव, गगन कुमार, राजू कुमार, अभिषेक कुमार, प्रो बिनोद कुमार बिमल, रामसुंदर प्रसाद यादव समेत महाविद्यालय परिवार के अन्य शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे.