सुपौल. भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में रविवार को प्रदेश अध्यक्ष एवं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री के सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला व अंग वस्त्र से किया. समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज से वर्षों पूर्व बिहार में लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री हुआ करते थे. उन्होंने अपने बाल बच्चों के लिए कुछ संपत्ति जमा कर लिया. उन्होंने स्कूटर पर भैंस गाय माल का डिलीवरी दिखाकर चारा घोटाला में अपने खजाने में जमा करने का काम किया. कहा कि इतना ही नहीं उसे अद्भुत संपत्ति से उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने बिहार में अपराध को बढ़ते हुए अपहरण व भ्रष्टाचार का उद्योग लगा दिया था. सवालिया लहजे में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नवमी फैल को चपरासी का पद भी मिल सकता है. लेकिन तेजस्वी यादव बिहार का मुख्यमंत्री बनना चाहता है. कहा कि पिता द्वारा और कुछ संपत्ति जमा होने के बाद जब उनका मन नहीं भरा तो जमीन घोटाला में तेजस्वी यादव उनकी बहन पिता सबका नाम आ गया. जांच पूर्ण हो चुकी है. अब जेल जाने की बारी है. बिहार के विकास पर बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार का चहुंमुखी विकास हो रहा है. उन्होंने स्मार्ट मीटर पर बोलते हुए कहा कि तेजस्वी यादव जब सरकार में थे. उन्हीं के समय में बिहार में स्मार्ट मीटर लगाने का काम प्रारंभ की गई थी. उसे समय उन्होंने इसका विरोध क्यों नहीं किया था. कहा कि सदस्यता अभियान में जो लक्ष्य दिया गया है, उसे पूर्ण करें. कोसी के विभिषिका को देखते हुए सरकार के तरफ से बाढ़ पीड़ित को जो राहत मिल रही है. उसके अलावे भारतीय जनता पार्टी भी अपनी ओर से मदद करने को तैयार है. समारोह को संबोधित करते पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि बिहार में अपराध और अपराधी दोनों का खात्मा प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो राज्य व देश का तेजी से विकास हो रहा है. कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री द्वारा किए गए विकास कार्य को जन-जन तक पहुंचने का दायित्व आप कार्यकर्ताओं पर है. निश्चित रूप से आने वाले 2025 के चुनाव में एनडीए के नेतृत्व में बिहार में मजबूत सरकार बनेगी. समारोह में राज्यसभा सांसद सह महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शीला गुप्ता, प्रदेश मंत्री सरोज झा, प्रभारी सत्येंद्र भट्ट, पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार, जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव, पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, डॉ विजय शंकर चौधरी, संतोष प्रधान, रामकुमार राय, कुणाल ठाकुर, मनोरंजन झा, राघवेंद्र झा, राजेश्वर विश्वास, रंजू झा, रणधीर ठाकुर, सुमनचंद, सुरेंद्र नारायण पाठक, नलिन जायसवाल, अशोक शर्मा, प्रो बैजनाथ भगत, परमानंद सिंह, श्याम पोद्दार, मो जहीर, विमलेंदु ठाकुर, गौरी शंकर मंडल, पिंटू मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है