पौष पूर्णिमा मेला को सफल बनाने के लिए पुराने कमेटी को रखा गया बरकरार

पिपरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पथरा उत्तर पंचायत स्थित कैलाशपुरी में लगने वाली साप्ताहिक पौष पूर्णिमा मेला को सफल बनाने को लेकर सोमवार को मंदिर परिसर में मेला के स्थायी अध्यक्ष सदर एसडीएम इंद्रवीर कुमार की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 7:22 PM

कटैया-निर्मली. पिपरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पथरा उत्तर पंचायत स्थित कैलाशपुरी में लगने वाली साप्ताहिक पौष पूर्णिमा मेला को सफल बनाने को लेकर सोमवार को मंदिर परिसर में मेला के स्थायी अध्यक्ष सदर एसडीएम इंद्रवीर कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बीडीओ शिवेश कुमार सिंह, सीओ उमा कुमारी, थानाध्यक्ष अनूप कुमार ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित थे. 13 जनवरी से लगने वाले मेला का सफल संचालन के लिए सुनील कुमार को सर्वसम्मति से तीसरी बार निर्विरोध कैलाशपुरी मेला सचिव मनोनीत किया गया.

पिपरा बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष को मेला समिति का उपाध्यक्ष किया मनोनीत

बैठक को संबोधित करते हुए मेला सचिव सुनील कुमार पासवान ने सभी लोगों का अभिवादन करते हुए पूर्व समिति को भंग कर नई कमेटी गठन करने का प्रस्ताव दिया. एसडीओ ने प्रस्ताव स्वीकार कर पुनः बैठक में मौजूद लोगों की सहमति से पुनः पुरानी कमेटी को ही बरकरार रखा गया. साथ ही अध्यक्ष के निर्देश पर पिपरा बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष को मेला समिति का उपाध्यक्ष मनोनीत किया. सह सचिव नवल-किशोर चौधरी, कोषाध्यक्ष सरपंच शिवशंकर मंडल बनाए गए. एसडीएम सह मेला अध्यक्ष इन्द्रवीर कुमार ने मेला का निबंधन करवाने मेला का बायलांज उपलब्ध करवाने के साथ साथ कैलाशपुरी महोत्सव मनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कार्य आरंभ करवाने का प्रस्ताव दिया है. मेला के सभी पुराने रिकॉर्ड कि उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया. बैठक में मुखिया मसरूदीन, सरपंच शिवशंकर मंडल, पूर्व मुखिया हेमनारायण मंडल, पूर्व सरपंच ब्रह्मदेव ठाकुर, उप मुखिया मो उस्मान, डीलर सीताराम पासवान, शम्भू शरण चौधरी, लखन चौधरी, राजकुमार निराला, अयोध्या प्रसाद निरंकारी सहित सभी पंचायत प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version