22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृतक के परिजनों को समाजसेवी संस्था ने की मदद, दो बेटियों की शादी व अन्य बच्चों की पढ़ाई का लिया जिम्मा

र्जुन सिंह बाहरी प्रदेश में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था

छातापुर. मुख्यालय पंचायत वार्ड संख्या 16 निवासी 42 वर्षीय अर्जुन सिंह की हरियाणा के पानीपत में छत से गिरकर मौत हो गई थी. मृतक बाहरी प्रदेश में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. असामयिक हुई मौत के बाद मृतक की मां मसोमात रामसखी देवी, पत्नी 35 वर्षीय पत्नी रूबी देवी व उसकी छह बेटी सहित आठ संतानों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था. जानकारी के बाद समाजसेवी संस्था लाइफ सेवियर फाउंडेशन बिहार की टीम शनिवार को शोकाकुल परिवार से मिलने उसके घर पहुंच कर मदद की. फरिस्ता बनकर पहुंचे फाउंडेशन के सदस्यों ने परिजनों को छह माह के लिए राशन व खाद्य सामग्री सहित सभी सदस्यों के लिए वस्त्र प्रदान किया. सदस्यों ने परिवार के मुखिया की असामयिक हुई मौत पर दुख व्यक्त करते हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया. कहा कि छह बेटियों में सबसे बड़ी दो बेटियों की शादी का जिम्मा फाउंडेशन लेती है. शादी की सारी तैयारी व खर्च उनके द्वारा किया जायेगा. शेष चार बेटी व दो बेटों की पढ़ाई की व्यवस्था भी फाउंडेशन करेगी. अध्यक्ष मनीष राज ने बताया कि अपार दुख की इस घड़ी में फाउंडेशन पीड़ित परिवार के साथ है. फाउंडेशन के सभी सदस्य इस परिवार का भाई व बेटा बनकर हरसंभव सहयोग करेंगे. बताया कि यह फाउंडेशन लाचार, बेवश और पीड़ित प्रताड़ित परिवारों के सुख दुख का भागीदार बनता है. इससे पूर्व भी छातापुर में कई पीड़ित परिवारों को अपेक्षित सहयोग किया गया है और मौका मिला तो आगे भी करते रहेंगे. उम्मीद की किरण बनकर पहुंचे फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा राहत देने के साथ साथ शादी व पढ़ाई का जिम्मा लेने से परिजनों के चेहरे पर राहत दिखी. मौके पर मौजूद लोगों ने फाउंडेशन के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते ऐसे ही मानवता की सेवा का कार्य करते रहने का आशीष दिया. फाउंडेशन के अध्यक्ष मनीष राज, सदस्य राहुल यादव, अनुपम कुमार, विधान चंद्रा, प्रभात कुमार साह के अलावे पूर्व पंसस अशोक भगत, भोला सिंह, अंबेडकर सिंह, अनिल सिंह, गोपाल सिंह, उपेंद्र सिंह, बिनोद यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें