टैक्स जमा करने की प्रक्रिया को सरल व सुविधाजनक बनाना हमारी प्राथमिकता : मुख्य पार्षद
नगर परिषद वार्ड नंबर 10 में बुधवार को गौरी शंकर अग्रवाल के आवास से मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव ने होल्डिंग टैक्स के लिए क्यूआर कोड स्कीम का विधिवत शुभारंभ किया
सुपौल. नगर परिषद वार्ड नंबर 10 में बुधवार को गौरी शंकर अग्रवाल के आवास से मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव ने होल्डिंग टैक्स के लिए क्यूआर कोड स्कीम का विधिवत शुभारंभ किया. इस अवसर पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ अजीत कुमार शर्मा भी मौजूद रहे. मुख्य पार्षद श्री झा ने बताया कि इस स्कीम के तहत प्रत्येक घर पर एक विशिष्ट क्यूआर कोड उपलब्ध कराया जायेगा. नागरिक अपने मोबाइल से ही इस क्यूआर कोड को स्कैन कर सीधे होल्डिंग टैक्स जमा कर सकेंगे. इस पहल का मुख्य उद्देश्य टैक्स जमा करने की प्रक्रिया को सरल एवं सुविधाजनक बनाना है. कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि नगर वासियों को अधिकतम सुविधा प्रदान किया जाय. क्यूआर कोड स्कीम से केवल टैक्स जमा करना ही आसान नहीं होगा, बल्कि पारदर्शिता भी बनी रहेगी. कार्यक्रम के दौरान मुख्य पार्षद एवं उपस्थित कर्मियों द्वारा श्री अग्रवाल को माला पहना कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर भाजपा नेता डॉ विजय शंकर चौधरी, वार्ड पार्षद गगन ठाकुर, राजा हुसैन, मनीष सिंह, अजीत कुमार आर्य, मो जावेद अख्तर, अमित कुमार झा, सदाकत हुसैन, सुनील कुमार सिंह, बैद्यनाथ चौधरी, उपेंद्र सिंह, रविशेखर झा सहित समाज के गणमान्य व्यक्ति एवं नप के कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है