जनता से किये वादे को किया जा रहा पूरा : मंत्री

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में तेजी से बिहार का विकास हो रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 7:20 PM

सुपौल. प्रगति यात्रा के दौरान 20 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान की गयी महत्वपूर्ण घोषणाओं पर अमल शुरू कर दिया गया है. न्याय के साथ विकास की परिकल्पना साकार होती नजर आ रही है. यह कहना है पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू का. प्रभात खबर से बातचीत में मंत्री श्री बबलू ने बताया कि वीरपुर में निबंधन कार्यालय खोलन, वीरपुर स्थित वर्तमान हवाई अड्डे से छोटे विमानों के संचालन शुरू करने एवं सिमराही बाजार में एनएच 27 के जंक्शन प्वाइंट पर फ्लाई ओवर का निर्माण करने की कैबिनेट से मंजूरी दे दी गयी है. जल्द ही इस पर अमल शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद क्षेत्र का विकास करना है. कहा कि वीरपुर हवाई अड्डे का जीर्णोद्धार 50 करोड़ रुपये की लागत से कराया जायेगा. जबकि सिमराही बाजार में एनएच 27 के जंक्शन प्वाइंट पर 188 करोड़ रुपये की लागत से फ्लाई ओवर का निर्माण कराया जायेगा. मंत्री ने कहा कि जनता से किये हर वादे को सरकार पूरा कर रही है. इसी दिशा में सुपौल में किये गये सभी वादों को पूरा किया जा रहा है. जिसका सीधा लाभ जनता को निकट भविष्य में मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में तेजी से बिहार का विकास हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version