मुआवजे की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने किया सड़क जाम
शव को बीच सड़क पर रखकर एनएच 327 ई को जाम कर प्रदर्शन किया गया
प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज. सड़क हादसे में हुए चार लोगों की मौत मामले में बुधवार को मृतक के परिजन और ग्रामीणों द्वारा शव को बीच सड़क पर रखकर एनएच 327 ई को जाम कर प्रदर्शन किया गया. खादी भंडार के समीप सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. सड़क जाम कर रहे मृतक के परिजनों व ग्रामीण सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे थे. सूचना पर त्रिवेणीगंज एसडीएम शंभुनाथ, बीडीओ अभिनव भारती, सीओ प्रियंका सिंह, डीसीएल संस्कार रंजन, सर्किल इंस्पेक्टर सत्यनारायण राय, प्रभारी थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने पुलिस बलों के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और सड़क जाम कर रहे मृतक के परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. तकरीबन दो घंटे के बाद अधिकारी सड़क जाम कर रहे मृतक के परिजनों और ग्रामीणों को समझाने में सफल रहे. एसडीएम के आश्वासन पर परिजनों द्वारा जाम हटाया गया और मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिए घर ले जाया गया. इस संबंध में एसडीएम शंभूनाथ ने बताया कि बीती देर रात ट्रक और ऑटो की टक्कर में चार लोगों की मौत हुई थी. आज उन्हीं के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर रोड जाम किया था. बताया कि सरकार का जो प्रावधान है, उसका पालन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है