नप के वार्ड नंबर 17 व 18 से निकलने वाली सड़क की स्थिति दयनीय

जल्द ही सड़क बनाने की प्रक्रिया शुरू नहीं कि गई तो वे जन आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 8:57 PM
an image

– युवा राजद ने स्थिति में सुधार लाने की मांग

सुपौल. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 और 18 के बीच से निकलने वाली सड़क की स्थिति नारकीय हो गई है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने कहा है कि विगत 03 वर्षों से इस सड़क की स्थिति नारकीय है. सड़क पर पानी जमा हो जाने के कारण इस मार्ग से चलना दूभर हो जाता है. इतना ही नहीं सड़क पर पानी जमा रहने से उससे दुर्गंध निकल रहा है. जिससे बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है. स्थानीय लोगों ने कहा कि इस समस्या लेकर कई बार वार्ड पार्षद, नप के मुख्य पार्षद से लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी तक से शिकायत की गयी. बावजूद अभी तक सड़क बनाने की दिशा में कोई पहल नहीं किया गया. जिससे स्थानीय लोग आक्रोशित हैं. लोगों के आक्रोश पर स्थिति का जायजा लेने राजद के युवा जिलाध्यक्ष अनोज आर्य उर्फ़ लव यादव अपने समर्थकों के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे. जिसके बाद उक्त स्थल से ही उन्होंने दूरभाष पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से बात कर अविलंब इस सड़क के निर्माण की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही सड़क बनाने की प्रक्रिया शुरू नहीं कि गई तो वे जन आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version