15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चूल्हे की चिंगारी ने दो वार्ड के पचास घरों को किया राख

choolhe kee chingaaree

त्रिवेणीगंज.

थाना क्षेत्र के पिलुवाहा पंचायत के वार्ड नंबर 06 एवं 07 स्थित महादलित टोला में मंगलवार की दोपहर भीषण अगलगी की घटना घटी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उक्त वार्ड निवासी चंद्रकिशोर राय के यहां खाना बनाने के दौरान चूल्हे की चिंगारी से घर में आग लग गयी. तेज पछुआ हवा की वजह से देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. बताया जा रहा है कि इस घटना में पचास से अधिक घर जल गये. जिसमें आवासीय घर के अलावे मवेशी गोहाल आदि शामिल है. इस घटना में चंद्रकिशोर राय एवं उनके पुत्र आशीष कुमार झुलस गए. जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा एम्बुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. अगलगी की सूचना मिलने पर दमकल टीम की त्रिवेणीगंज के दो गाड़ी के अलावे अन्य जगहों से दो और गाड़ी घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने में जुटी हुई थी. साथ ही पुलिस टीम भी घटना स्थल पर मौजूद रही.

दर्जनों मवेशियों की हुई मौत

इस घटना में दर्जनों मवेशियों की झुलसने मौत हो गयी. पीड़ित परिवार के घर में रखा फर्नीचर, बाइक, साईकिल, टीवी, मशीन, आभूषण, कपड़ा, अनाज, जरूरी कागजात, नगद समेत सारा सामान जलकर राख हो गए. बताया जाता है कि इस घटना में सभी पीड़ित परिवारों को लाखों रुपये की क्षति हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि अगलगी की घटना के घंटों बीत जाने के बाद भी अंचलाधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुचे. सिर्फ राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है. पीड़ित परिवार में मंगल राय, जगदेव राय, मदन राय, दरपी सरदार, अशर्फी सरदार, युक्ति सरदार, पृथ्वी सरदार, शंकर सरदार, बुधाय सरदार, कमल सरदार, बोकु सरदार, मोहन सरदार, लक्ष्मण सरदार, दीपू सरदार, महावीर सरदार, संजीत सरदार, उमेश सरदार, बंशी सरदार, धमेंद्र सरदार, जितेंद्र सरदार, प्रभजीत सरदार, आनंदी सरदार, बिंदी सरदार, सुद्दी सरदार, जयकृष्ण सरदार, देबो सरदार, मिथुन सरदार, राजा सरदार, सुशील सरदार, अमित सरदार, सुनील सरदार आदि शामिल हैं. अंचलाधिकारी प्रियंका कुमारी ने बताया की राजस्व कर्मचारी को घटना स्थल पर जांच के लिए भेजा गया है. वह स्वयं घटना स्थल पर पहुंच रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें