परीक्षा केंद्र पर विलंब से पहुंची छात्रा को कक्ष में जाने की नहीं मिली अनुमति
परीक्षार्थी द्रोपदी ने बताया कि वह लंबे समय से बीमार है
निर्मली. नगर पंचायत निर्मली स्थित कन्या मध्य विद्यालय में आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा में दूसरी पाली में एक छात्रा को विलंब से पहुंचने पर परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं करने दिया गया. छात्रा द्रोपदी कुमारी के लाख आरजू विनती के बाद भी उसे परीक्षा हॉल में जाने की अनुमति नहीं दी गयी. परीक्षार्थी द्रोपदी ने बताया कि वह लंबे समय से बीमार है. जिस कारण उसे आने में देरी हुई. पांच मिनट विलंब होने के कारण उसे हॉल में प्रवेश नहीं मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है