टीम ने पोखर से मगरमच्छ को किया रेसक्यू
टीम ने पोखर से मगरमच्छ को किया रेसक्यू
वन विभाग की टीम ने पोखर से मगरमच्छ को किया रेसक्यू, लोगों ने ली राहत की सांस
वीरपुर वन विभाग की टीम लोगों की सूचना पर बसंतपुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 स्थित पुरैनी के एक निजी पोखर से मगरमच्छ को पकड़ा गया. जिसे बाद में वीरपुर बस स्टैंड के समीप वन विभाग के मान सरोवर झील में छोड़ दिया गया. जानकारी के अनुसार बसंतपुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 पुरैनी स्थित स्थानीय राजद नेता सह भोजपुरी कलाकार कुमार सौरभ शर्मा के पोखर में लोगों ने एक मगरमच्छ को देखा. जिसके बाद लोगों में भय का माहौल बना हुआ था. लोगों ने इसकी जानकारी पोखर के मालिक और वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेसक्यू कर पोखर से मगरमच्छ को बाहर निकाला. इस दौरान लोगों की काफी भीड़ लगी रही. पोखर से मगरमच्छ निकलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है