खेल महाकुंभ में भाग लेने क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार प्रांत की टीम 10 फरवरी को सिमराही से करेगी प्रस्थान
इसमें 100 वैसे ओलम्पिक एवं अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा
सुपौल क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार प्रांत अध्यक्ष चन्द्रशेखर आधिकारी की अध्यक्षता में सिमराही के मनोहर छात्रावास में बैठक संपन्न हुई. जहां व्यवस्थापक एसके सुमन ने प्रांत अध्यक्ष एवं प्रांत मंत्री का अंग वस्त्र से सम्मानित किया. जिसमें प्रांत मंत्री अमित ठाकुर ने 04 फरवरी को सूर्य नमस्कार कार्यक्रम सुपौल जिले के सभी क्रीड़ा केंद्रों में मनाने का आग्रह किया. जिला मंत्री संजय सिंह ने समर्थन करते हुए कहा कि जिला के सभी क्रीड़ा केंद्रों में उत्साह पूर्वक कार्यक्रम मनाया जायेगा. प्रांत अध्यक्ष चन्द्रशेखर आधिकारी ने बताया कि प्रयागराज में क्रीड़ा भारती आगामी 06 फरवरी से 13 फरवरी तक खेल महाकुंभ का आयोजन करने जा रही है. जिसका उद्घाटन 06 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करने वाले हैं. इसमें 100 वैसे ओलम्पिक एवं अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्हें केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार ने अब तक सम्मान नहीं किया है. महाकुंभ में कबड्डी, खो खो, मलखंभ, तीरंदाजी एवं कुश्ती की ईनामी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसमें जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग के विजेता खिलाड़ियों को 25 हजार एवं सीनियर महिला एवं पुरुष वर्ग के विजेता खिलाड़ियों को 51 हजार रुपए के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. प्रांतमंत्री अमित ठाकुर ने बताया कि व्यवस्था की दृष्टि से अनिल भगत एवं रामावतार मेहता को यात्रा प्रमुख एवं सह यात्रा प्रमुख मनोनीत किया. उत्तर बिहार की टीम इस महाकुंभ में प्रांत अध्यक्ष चन्द्रशेखर आधिकारी के नेतृत्व में लक्जरी बस से सिमराही से प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेगी. जो 12 फरवरी बिहार, झारखंड, उड़ीसा, बंगाल के आवंटित स्लॉट में अपना प्रदर्शन करेगी. महाकुंभ में खिलाड़ियों एवं कार्यकर्ताओं के ठहरने के लिए नि:शुल्क शिविर लगाया गया है. यात्रा प्रमुख अनिल भगत ने बताया कि यह बस तीर्थराज प्रयाग से काशी होते हुए अयोध्या एवं विंध्याचल तक की पांच दिवसीय यात्रा के लिए आनंद होटल सिमराही से प्रस्थान करेगी. इस टीम में क्रीड़ा भारती के पदाधिकारी, महिला एवं पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं सह यात्रा प्रमुख रामावतार मेहता ने बताया कि बस से जाने वाले सभी लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. जिन्हें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सीट आरक्षित हो चुके हैं. देख-रेख के लिए प्रांत सहमंत्री रणधीर कुमार, निर्मल स्वर्णकार साथ रहेंगे. बैठक में प्रांत कार्यालय प्रमुख रामावतार मेहता, प्रो बीरेंद्र प्रसाद यादव, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मुकुल दास, जिला मंत्री संजय सिंह, क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा प्रमुख एसके सुमन, जिला सह मंत्री मिथिलेश कुमार मालिक, भवेश झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है