दिन भर सर्दी का सितम रहा जारी, घरों में दुबके रहे लोग, नहीं हुए सूर्यदेव के दर्शन

ठंड से सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों व बच्चों को हो रही है

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 5:49 PM

सुपौल. कड़कड़ाती ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया. मंगलवार को दिन भर आसमान में बादल छाये रहे. एक बार भी सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए. भीषण ठंड के कारण लोगों का सड़क पर निकलना मुश्किल हो गया. ठंड से सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों व बच्चों को हो रही है. जिले में सोमवार को हल्की धूप भी निकली थी. लेकिन मंगलवार को दिन भर शीतलहर का सितम जारी रहा. मंगलवार को जिले का तापमान अधिकतम 28 डिग्री तथा न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लोगों ने बताया कि आसा थी कि मकर संक्रांति के बाद शायद समय बदलेगा. लेकिन लगता नहीं है कि यह दिन बदलने वाला है. शीतलहर के कारण फिर से अलाव का दौर जारी है. सबेरे काम निबटा कर लोग अपने घरों को निकलना ही सही समझते हैं. शाम ढलते-ढलते बाजार में विरानी छा जाती है. इधर पछुआ के झोंका ठंड का एहसास कुछ ज्यादा ही करा रही है. प्रशासन द्वारा भी अलाव की व्यवस्था के लिए कुछ खास पहल नहीं कर रही है. लोग ठंड से राहत पाने के लिए अपने स्तर से अलाव की व्यवस्था कर वहां देर शाम तक जमे रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version