मारपीट मामले में पीड़ित ने थाना में दिया आवेदन
इस बाबत थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच कर कार्रवाई की जाएगी
सरायगढ़. भपटियाही थाना क्षेत्र के सदानंदपुर गांव के वार्ड नंबर 01 में हुई मारपीट की घटना को लेकर पीड़ित राजेश कुमार मेहता ने थाना में लिखित आवेदन देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित ने दिये आवेदन में बताया है कि 07 अक्टूबर को गांव के ही श्यामवती देवी, रिंकू मुखिया, गंगा मुखिया सहित अन्य लोगों से रुपये लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी दौरान मैं अपने बाइक से घर जा रहा था तभी गांव के ही गंगा मुखिया, रिंकू मुखिया, सुमन कुमार, मिथिलेश मुखिया, दिनेश मुखिया सहित अन्य लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद किसी तरह घर पहुंचा तो वे लोग भी मेरे घर पहुंच कर मुझे और मेरी पत्नी ज्योति कुमारी व मां फुलेश्वरी देवी के साथ मारपीट किया. इस दौरान मोबाइल, पॉकेट से रुपये व बाइक भी छीन लिया. गंभीर रूप से तीनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टर द्वारा उपचार किया गया. इस बाबत थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है