Loading election data...

बाइक सवार युवक का अपहरण, ग्रामीणों ने अपहर्ता को पकड़ अपहृत को कराया मुक्त

मुख्यालय स्थित बस पड़ाव से पूरब रानीपट्टी वितरणी नहर के समीप बुधवार की रात बाइक सवार एक युवक का अपहरण की कोशिश की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 6:56 PM

– कार सवार छह अपहर्ता में पांच ने अंधेरे का फायदा उठा भागे, एक गिरफ्तार – प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की कर रही छानबीन छातापुर. मुख्यालय स्थित बस पड़ाव से पूरब रानीपट्टी वितरणी नहर के समीप बुधवार की रात बाइक सवार एक युवक का अपहरण की कोशिश की गयी. पूर्व से घात लगाए बैठे कार सवार आधा दर्जन अपहर्ताओं ने पहले तो बाइक रुकवाकर उसे नीचे उतार लिया. फिर मारपीट करते हुए युवक को खींचकर कार में बैठाकर भागने लगे. अपहृत व उसके साथ रहे युवक द्वारा शोर मचाने पर आस पास के कई लोग दौड़कर पहुंचे और कार को आगे से घेर लिया. जिसके बाद अपहृत को छुड़ाने के बाद सभी अपहर्ता को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन छह में पांच अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब हो गये. जबकि एक अपहर्ता को पकड़ लोगों ने धुनाई की. सूचना के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना से अवगत हुई. जिसके बाद अपहर्ता और घटना में प्रयुक्त कार को कब्जे में लेकर थाना ले गयी. कब्जे में आया अपहर्ता छातापुर थाना क्षेत्र के चकला गांव निवासी गणेश पौद्दार के पुत्र मुकेश कुमार बताया जा रहा है. जिसका इलाज सीएचसी में करवाया गया. जबकि अपहृत युवक भपटियाही थाना क्षेत्र के सरायगढ़ वार्ड संख्या 14 निवासी तेज नारायण गुप्ता का 25 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार है. पुलिस ने नीरज के आवेदन पर आधा दर्जन आरोपियों के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज किया है. साथ ही बीआर 50 ए सी 8931 की क्रेटा कार को जब्त किया गया. जानकारी के बाद त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार गुरुवार को छातापुर थाना पहुंचे और घटना की जानकारी ली. तत्पश्चात मामले में समुचित कार्रवाई करने तथा मौके से भागे सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. एसडीपीओ ने बताया कि अपहृत नीरज थाना क्षेत्र के भट्टावारी में अपने रिश्तेदार के घर शादी में आया था. शादी समारोह से वह कागज का रोल लेने फुफेरे भाई के साथ बाइक से बाजार जा रहा था. इसी क्रम में रानीपट्टी नहर के समीप यह घटना हुई है. अपहरण का उद्देश्य क्या है इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है. हिरासत में लिया गया आरोपित के खुद की कार है जिसे जब्त कर लिया गया. उसने अपने साथियों का नाम भी बता दिया है. मामले में थाना कांड संख्या 221/24 दर्ज की गयी है. स्थल से फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है. मौके पर थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version