20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य ने पकड़ी रफ्तार

विवार अपराह्न साढे चार बजे तक 1650 कार्ड निर्गत किये जा चुके थे

छातापुर. प्रखंड क्षेत्र के पीडीएस दुकानों पर आयुष्मान कार्ड निर्गत करने के कार्य ने अब रफ्तार पकड़ ली है. रविवार को जेनरेट किये गए आयुष्मान कार्ड के आंकड़ों पर गौर करें तो जिले भर में छातापुर प्रखंड सबसे ऊपर है. रविवार अपराह्न साढे चार बजे तक 1650 कार्ड निर्गत किये जा चुके थे. इधर बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने रविवार को राजेश्वरी पूर्वी, राजेश्वरी पश्चिमी, चुन्नी, महम्मदगंज सहित कई पंचायत का भ्रमण किया. भ्रमण के क्रम में पीडीएस दुकानों पर जाकर कार्ड निर्गत करने के कार्य का जायजा लिया. इस दौरान बीडीओ ने जविप्र विक्रेता एवं ऑपरेटर को आवश्यक निर्देश दिए. वहीं टोले मुहल्लों में जाकर आम परिवारों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के फायदे को गिनाया गया. कहा कि आमलोगों को मुफ्त चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार की यह सबसे बड़ी योजना है. देश भर के सूचीबद्ध छोटे-बडे अस्पतालों में जाकर प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक के चिकित्सीय सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. बीडीओ ने आमजनों से अपने पीडीएस दुकान पर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया. वहीं बीडीओ ने बताया कि दूसरे चरण में 31 जुलाई तक कार्ड निर्गत करने की समय सीमा निर्धारित थी. परंतु डीएम द्वारा समय सीमा बढ़ाकर सात अगस्त कर दिया गया है. ताकि अधिक से अधिक परिवारों का आयुष्मान कार्ड बन सके. लक्ष्य प्राप्ति के लिए रविवार को भी सरकारी कार्यालय खुला रहा. बीपीआरओ, बीएचएम, सभी जेइ, पीटीए, कार्यपालक सहायक, आवास सहायक, पंचायत सचिव, स्वच्छता पर्यवेक्षक, भीएलई दिन भर क्षेत्र में रहकर अपना योगदान दे रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें