22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी में लापता युवक का नहीं चल सका पता, परिजन चिंतित

जदिया थाना पुलिस ने भी शनिवार को स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली

छातापुर. थाना क्षेत्र के घीवहा के समीप सुरसर नदी में प्रतिमा विसर्जन के दौरान गहरे पानी में लापता युवक अभी तक नहीं मिल पाया है. गणपतगंज से एनडीआरएफ की नौंवी बटालियन ने शुक्रवार अपराह्न स्थल पर पहुंचकर घंटों तक नदी में लापता युवक की खोजबीन की. लेकिन युवक का कोई अता पता नहीं चल पाया. शनिवार को एनडीआरएफ की टीम स्थल पर नहीं पहुंची. हालांकि युवक के परिजन एवं स्थानीय ग्रामीण नदी किनारे जाकर युवक की तलाश में जुटे हैं. जदिया थाना पुलिस ने भी शनिवार को स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. इधर युवक के परिजन चिंतित हैं और परिवार में कोहराम मचा है. मालूम हो कि शुक्रवार पूर्वाह्न प्रतिमा विसर्जन के दौरान चार युवक नदी में डूब गये थे. जिसमें स्थानीय तैराक द्वारा तीन युवकों को बचा लिया गया. जबकि एक युवक गहरे पानी में लापता हो गया. लापता युवक की पहचान जदिया थाना क्षेत्र के मानगंज पूरब निवासी 40 वर्षीय मुनिलाल साह के रूप में हुई है. इधर सीओ राकेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार संध्या तक लापता युवक का पता नहीं चल सका. एनडीआरएफ की कोशी बराज क्षेत्र में तैनाती के कारण शनिवार को स्थल पर नहीं पहुंची. थाना पुलिस को स्थल पर नजर बनाये रखने को कहा गया है. वे खुद भी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. कोशी नदी में रिकार्ड जलस्तर बढ़ने के मद्देनजर वे बलुआ की ओर तैनात हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें