मोबाइल दुकान का ताला तोड़ कर चोरी
थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि संबंधित मामले में आवेदन नहीं मिला है
निर्मली. नगर पंचायत निर्मली के वार्ड नंबर 10 स्थित स्टेशन रोड में मंगलवार की देर रात एक मोबाइल दुकान में चोरी का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित दुकानदार इंद्रजीत कुमार ने बताया कि वह मंगलवार की शाम दुकान बंद कर घर चल गया. जब बुधवार की सुबह करीब 7:30 बजे दुकान खोलने आया तो देखा कि उसकी दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखे सामान की चोरी कर ली गई है. घटना की सूचना पर आस-पड़ोस के लोग घटना स्थल पर जमा हो गये. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया. थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि संबंधित मामले में आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है