मछली दुकान में चोरी, पीड़ित ने की थाना में शिकायत
चोरों ने सदर थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान चौक स्थित मछली व मुर्गा दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी के बाद पीड़ितों ने थाना में आवेदन देकर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
सुपौल. चोरों ने सदर थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान चौक स्थित मछली व मुर्गा दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी के बाद पीड़ितों ने थाना में आवेदन देकर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 13 निवासी अजय मुखिया ने थाना में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है. दिये आवेदन में बताया है कि विगत 06 नवंबर की रात्रि करीब 02 बजे वार्ड नंबर 13 निवासी धनिक लाल मुखिया व ननवीर मुखिया उर्फ पादा मुखिया षड्यंत्र रच कर 10 अज्ञात लोगों के साथ मिल कर ब्रह्मस्थान चौक मछली बाजार स्थित उनके दुकान से 30 किलो मछली की चोरी कर ली. पूछने पर गाली-गलौज व मारपीट करने लगे. बताया कि अगर केस किया तो गोली मार देंगे. पीड़ित ने उक्त नामित व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. 50 किलो कतला मछली की चोरी वहीं दूसरी ओर नगर परिषद वार्ड नंबर 16 निवासी मो मंजूर ने भी थाना में आवेदन देकर उनके ब्रह्मस्थान चौक स्थित मछली व मुर्गा दुकान में हुई चोरी की शिकायत की है. दिये आवेदन में मंजूर ने बताया कि नगर परिषद के वार्ड नंबर 13 दुर्गा स्थान निवासी धनिक मुखिया व ननवीर मुखिया अज्ञात लोगों के साथ उनके दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. बताया कि उसके मछली व मुर्गा दुकान से करीब 50 किलो कतला मछली की चोरी कर ली. इस घटना के बारे में जब उनसे पूछा तो आक्रोशित होकर गाली-गलौज करने लगे. बताया कि उक्त लोगों ने इससे पूर्व तीन बार उनके दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ितों ने आवश्यक कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है