22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दुकानों में हुई चोरी, सड़क जाम, प्रदर्शन

विरोध में स्थानीय व्यवसायियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद करते हुए एनएच 106 सड़क को जाम किया कर विरोध-प्रदर्शन किया

पिपरा. थाना क्षेत्र के श्यामनगर बाजार में मंगलवार की रात्रि दो दुकानों में हुई चोरी की घटना के विरोध में स्थानीय व्यवसायियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद करते हुए एनएच 106 सड़क को जाम किया कर विरोध-प्रदर्शन किया. बाद में पिपरा और त्रिवेणीगंज थाना पुलिस व्यवसायियों को समझाने बुझाने व चोरी की इस घटना का शीघ्र उद्भेदन करने का आश्वासन के बाद लगभग 02 घंटे बाद जाम हटाया गया. व्यवसायियों ने कहा कि श्याम नगर बाजार में मनोज कुमार यादव की कपड़े की दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरों ने दो-तीन लाख रुपये के कपड़े व प्रभु यादव के आर्यन मोबाइल की दुकान से भी लगभग एक लाख मूल्य के मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी कर ली. दो अन्य दुकानों के भी शटर का ताला तोड़ने का प्रयास किया गया. दुकानदारों को चोरी की घटना की जानकारी बुधवार की सुबह मिली. जिसकी सूचना तत्काल पिपरा और त्रिवेणीगंज थाना को देते हुए व्यवसायियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. श्याम नगर बाजार का पिपरा और त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बीच स्थित होने के कारण दोनों थाना क्षेत्र की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पिपरा थाना अध्यक्ष अमित कुमार भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली तथा शीघ्र चोरी की इस घटना का उद्वेदन करने का आश्वासन दिया. पीड़ित कपड़ा व्यवसायी मनोज कुमार यादव ने बताया कि इससे पूर्व 02 जनवरी को उसके कपड़े की दुकान में चोरी हुई थी. त्रिवेणीगंज थाना पुलिस द्वारा घटना का उद्भेदन करते हुए चोर को गिरफ्तार कर चोरी के सामान की भी रिकवरी कर ली गई. लेकिन उसका रिकवरी किया हुआ माल अब तक उसे प्राप्त नहीं हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें