दो टावरों में लगे चार लाख रुपये के बैटरी की चोरी, थाना में की शिकायत

इस संबंध में टावर कर्मियों ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 7:05 PM

सरायगढ़. भपटियाही थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर लगे टावर से अज्ञात चोरों ने बैटरी की चोरी कर ली. इस संबंध में टावर कर्मियों ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. जानकारी अनुसार भपटियाही पंचायत के वार्ड नंबर 09 में बुधवार की रात में श्रीराम मेहता के जमीन में लगे टावर से अज्ञात चोरों ने 24 बैटरी की चोरी कर ली. घटना को लेकर टावर के सुपरवाइजर सचेन्द्र कुमार ने भपटियाही थाना में आवेदन दिया है. दिये आवेदन में कहा है कि अज्ञात चोरों ने सरायगढ़ पंचायत के श्री राम मेहता के जमीन में लगा हुआ वोडाफोन टावर से बुधवार की रात में ताला तोड़कर 24 पीस बैटरी की चोरी कर ली गई है. जिसका कीमत 02 लाख से अधिक बतायी जा रहा है. उन्होंने मामले की जांच कर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. दूसरी घटना में सरायगढ़ पंचायत के वार्ड 14 में चंदेश्वर यादव के घर के पीछे लगाए गए टावर के बैटरी की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली. बैटरी की कीमत लगभग 02 लाख बतायी जा रही है. चोरी की घटना को लेकर ऑपरेटर चंद्रशेखर ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध भपटियाही थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. घटना को लेकर भपटियाही थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष आकाश आनंद ने बताया कि चोरी की घटना की जांच कर अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version