किराना दुकान का शटर तोड़ पचास हजार की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

सीसीटीवी कैमरा को तोड़कर किराना दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 7:04 PM
an image

त्रिवेणीगंज. नगर परिषद क्षेत्र के खट्टर चौक के समीप शुक्रवार की रात एक किराना स्टोर का चोरों ने शटर का लॉक व ताला तोड़कर हजारों रुपये का सामान सहित नकदी की चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने किराना दुकान के सामने स्थित एक नर्सिंग होम के सीसीटीवी कैमरा को तोड़कर किराना दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित दुकानदार थाना क्षेत्र के औरलाहा पंचायत के परसाही वार्ड नंबर 10 निवासी सचेन्द्र कुमार ने बताया कि वह खट्टर चौक पर बिष्णु सिंह के मकान में जेनरल किराना स्टोर का दुकान चलाते हैं. शुक्रवार की रात लगभग ग्यारह बजे दुकान बंद कर बगल में भाड़े के मकान में चले गये. जब सुबह सात बजे वापस दुकान पर आया तो देखा कि शटर उठा हुआ है. साथ ही शटर का लॉक एवं ताला टूटा हुआ है. चोरों ने दुकान से सरसों तेल, दाल, मिर्ची, धनिया, मसाला, बिस्कुट, तराजू मशीन सहित गल्ले में रखे नकद दस हजार रुपये की भी चोरी की. पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि लगभग चालीस हजार रुपये का किराना सामान एवं नकद दस हजार रुपये सहित कुल पचास हजार रुपये रुपये की चोरी हुई है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि आवेदन मिला है. घटना की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version