22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरों ने की ई-रिक्शा से बैट्री व दो मंदिरों से दानपेटी व घंटी की चोरी

पिपरा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया

कटैया-निर्मली. पिपरा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार बसहा पंचायत स्थित रजहन टोला वार्ड नंबर 03 में गुरुवार की देर रात अज्ञात चोरों ने दरवाजे पर रखे एक ई-रिक्शा में लगे चार बैटरी की चोरी कर ली. पीड़ित रिक्शा मालिक कैलु शर्मा ने बताया कि अन्य दिनों की भांति दिन भर रिक्शा चलाकर रात में अपने घर पर गाड़ी लगा दिये और खाना खाकर सो गये. इसी बीच अज्ञात चोरों ने दरवाजे पर लगे रिक्शा को घर से लगभग पांच सौ मीटर दूर सुनसान जगह पर ले जाकर रिक्शा में लगे लगभग पचास हजार रुपये के चारों बैटरी की चोरी कर ली. रात में जब कुछ देर के लिए नींद खुली तो देखा कि दरवाजे पर से रिक्शा गायब है. उन्होंने घर के सभी सदस्यों को जगाया और ई- रिक्शा की खोज बीन करने लगे. तभी रजहन टोला होते हुए बसहा रामा चौक पर जाने वाली सड़क में घर से कुछ दूर सुनसान जगह पर रिक्शा लगा हुआ था. जहां तीन बाइक पर सवार चार-पांच की संख्या में अज्ञात चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. चोरों की नजर जब उनलोगों ऊपर पड़ गई और सभी अज्ञात चोर रिक्शा से खोले गए बैटरी और बाइक लेकर बसहा चौक की ओर भाग निकले. नजदीक पहुंचे तो देखा कि सिर्फ रिक्शा लगा हुआ था, जिसमें एक भी बैटरी नहीं था. चोरों ने ई-रिक्शा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं दूसरी घटना बसहा रामा चौक पर स्थित हनुमान व विश्वकर्मा मंदिर की है. जहां दोनों मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर में लगे घंटी और दान पेटी चोरी कर ली गयी. घटना को लेकर मंदिर में देख-रेख कर रहे भुटो मंडल ने बताया कि इस क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं होती रहती है. जिससे वे लोग सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. घटना को लेकर पीड़ित ने बताया कि पिपरा पुलिस को लिखित आवेदन दिया जा रहा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि चोरी की घटना को लेकर सूचना नहीं है. आवेदन मिलने पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें