पंचमुखी हनुमान मंदिर से दानपेटी की चोरी

दानपेटी में करीब तीन से पांच हजार रुपये होने का अनुमान लगाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 6:47 PM
an image

त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के पंचमुखी चौक स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने मंदिर परिसर में रखे दानपेटी की चोरी कर ली. हालांकि मंदिर में स्थापित पौराणिक शिवलिंग एवं अन्य देवी-देवताओं की मूर्ति यथावत है. मंदिर के पुजारी बमशंकर झा ने बताया कि रविवार की देर शाम दैनिक पूजा-पाठ करने के बाद मंदिर के कमरे में ताला बंद कर वह अपने घर चले गए. सोमवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे जब मंदिर पहुंचे तो देखा कि दानपेटी भी गायब थी. दानपेटी में करीब तीन से पांच हजार रुपये होने का अनुमान लगाया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि जानकारी नहीं मिली है. आवेदन मिलने के उपरांत आगे की कार्यवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version