खाद दुकान से लाखों रुपये के खाद-बीज की चोरी

आठ हजार रुपये नकद व तीन स्प्रे मशीन भी चोरी कर लिया गया, जिसकी कीमत साढ़े सात हजार रुपये है

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 6:51 PM

राघोपुर. थाना क्षेत्र के हुलास पंचायत स्थित एक खाद बीज के दुकान में मंगलवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखों रुपये का खाद बीज चोरी कर लिया. जानकारी देते किसान केंद्र, हुलास के संचालक नरेंद्र प्रसाद ठाकुर ने बताया कि मंगलवार की संध्या करीब सात बजे वे अपना दुकान बंद कर घर चले गए. बुधवार की सुबह जब पुनः दुकान खोलने आये तो देखा कि दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ था और शटर में लगे लोहा को भी मोड़ दिया गया है. जिसके बाद उन्होंने दुकान खोला तो पाया कि दुकान के अंदर से बीज की काफी बोरियां गायब थी और गल्ला भी खुला हुआ था, जिससे नकद रुपये गायब थे. उन्होंने बताया कि इस घटना में चोरों ने पायोनियर कंपनी 3355, लक्ष्मी कंपनी और सयाजी कंपनी का करीब 9 क्विंटल मकई बीज चोरी कर लिया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख 75 हजार है. वहीं आठ हजार रुपये नकद व तीन स्प्रे मशीन भी चोरी कर लिया गया, जिसकी कीमत साढ़े सात हजार रुपये है. बताया कि इस घटना के दौरान करीब सात लाख रुपये की चोरी हुई है. बताया कि घटना की सूचना उन्होंने तत्काल राघोपुर पुलिस को दूरभाष पर दिया, जिसके बाद 112 की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तहकीकात किया और घटना का विस्तृत जानकारी लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version