दो दिनों से बंद दुकान से नकदी सहित सामान की चोरी
मामले को लेकर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं मिली है
राघोपुर. थाना क्षेत्र के सिमराही नगर पंचायत अंतर्गत गोल बाजार हाट स्थित एक मनिहारी की दुकान में हजारों रुपये की चोरी का मामला सामने आया है. जिसे लेकर दुकानदार अनिल भगत ने शुक्रवार को राघोपुर पुलिस को घटना की सूचना दी. घटना को लेकर जानकारी देते पीड़ित दुकानदार ने बताया कि भारी बारिश के कारण दो दिनों से दुकान बंद थी. शुक्रवार की सुबह जब वह अपने दुकान पहुंचकर एक ग्राहक को सामान देने लगा तो देखा कि दुकान के अंदर रखा टेबल अपने जगह से खिसका हुआ है. बाद में जब उसने गल्ला खोला तो देखा कि गल्ले से सभी रुपये भी गायब हैं. इसके बाद दुकान में चोरी होने की आशंका होने के बाद जब उसने पूरे दुकान का छानबीन किया तो पता चला कि चोरों ने दुकान के एक तरफ के दीवार को काटकर दुकान में प्रवेश किया और घटना को अंजाम दिया. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि दुकान के गल्ला से करीब 6 हजार रुपये नकद व करीब 10 हजार रुपये का सामान गायब है. बताया कि सारा सामान को मिलाने के बाद ही सही जानकारी मिल सकेगी. बताया कि घटना की जानकारी होने पर उन्होंने तुरंत इसकी सूचना 112 की पुलिस व राघोपुर थाना को दिया. जिसके बाद 112 की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का छानबीन किया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं मिली है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है