चार घरों में नकदी सहित सामान की चोरी , छानबीन में जुटी पुलिस

चार घरों में हुई चोरी की घटना के बाद बस्ती वासियों में दहशत व्याप्त हो गया है

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 6:32 PM
an image

छातापुर. मुख्यालय पंचायत वार्ड संख्या 11 में रानीपट्टी वितरणी नहर स्थित बस्ती में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने एक साथ चार घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस घटना में एक लाख नकदी के अलावा जेवरात, वस्त्र व कई मोबाइल चोरी होने की बात सामने आ रही है. सोमवार की सुबह जानकारी के बाद उप मुखिया संजीव कुमार सहनी बस्ती पहुंचे और घटना से अवगत हुए. तत्पश्चात इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना के दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन की गई. इस दौरान पुलिस ने पीड़ित गृहस्वामियों से आवश्यक जानकारी लेने के उपरांत लिखित आवेदन देने को कहा. चार घरों में हुई चोरी की घटना के बाद बस्ती वासियों में दहशत व्याप्त हो गया है. लोगों ने बताया कि उनकी बस्ती में पहली बार इस प्रकार की घटना हुई है. जिससे उनलोगों में भय व्याप्त हो गया है. यह भी बताया कि बीते तीन चार रात से नहर सड़क पर गश्ती वाहन भी नहीं देखी गई. पीड़िता उर्मिला देवी पति मंटू मुखिया ने बताया कि बेटी की शादी के लिए पाई पाई जोड़कर तकरीबन 80 हजार रुपये जमा कर बक्सा में रखा था. देर रात अज्ञात चोर बक्सा उठाकर समीप के खेत में ले गया और बक्सा तोड़कर नकदी लेकर चंपत हो गया. उनके पति मजदूरी करने बाहरी प्रदेश में रह रहे हैं. भन्नू मुखिया की पत्नी ने बताया कि घर में बक्सा में रखे पांच हजार नकदी, बहुओं का वस्त्र, जेवरात व बर्तन आदि की चोरी हो गई. चोर बक्सा उठाकर खेत में ले गया और सभी सामान चुराकर भाग निकला. साजन कुमार पिता बौआ मुखिया ने बताया कि 15 हजार नकदी एवं सैमसंग मोबाइल की चोरी हुई है. वहीं बिजल मुखिया ने घर में रखे मोबाइल सेट की चोरी होने की बात कही. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने पूछने पर बताया कि घटना की छानबीन के लिए पुलिस को स्थल पर भेजा गया था. पीड़ित परिवारों को आवेदन देने के लिए कहा गया है. आवेदन मिलने पर समुचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version