पिपरा.
थाना क्षेत्र अंतर्गत अमहा पंचायत के तेतराही वार्ड नंबर 10 में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने दो घरों में चोरी कर नकदी सहित कीमती जेवरात चुरा लिये. जानकारी अनुसार तेतराही निवासी जन वितरण प्रणाली के विक्रेता मिथुन कुमार के घर चाहरदीवारी फांद कर छत से कमरे में चोरों ने प्रवेश किया. उसके बाद गोदरेज तोड़ कर उसमें रखे लगभग 40 हजार रुपये नकद एवं तीन सोने की अंगूठी एवं अन्य जेवरात चुराकर चंपत हो गये. सुबह जब गृहस्वामी कमरे में आया तो देखा कि कई सामान टूटे हुए और बिखड़े पड़े थे. गृहस्वामी ने बताया नकदी सहित पांच लाख रुपये की संपत्ति की चोरी हुई है. वहीं दूसरी ओर वार्ड नंबर 10 निवासी नीरज मंडल के घर भी चोरों ने घर का दरवाजा तोड़ कर नकदी सहित लाखों रुपये की चोरी कर ली. गृहस्वामी ने बताया चोरों ने तीन कमरे का ताला तोड़कर आलमारी में रखे लगभग 70 हजार रुपये व जेवरात चुरा लिये. बताया कि जिस कमरे में चोरी की गयी वह कमरा बंद था और परिवार के सदस्य दूसरे कमरे में सोए हुए थे. उन्होंने बताया कि लड़की के शादी के लिए कुछ सोने के जेवरात बनाये थे और कुछ जेवरात पत्नी की थी. बताया कि उनकी लगभग 08 लाख की संपत्ति की चोरी हुई है. उन्हें जानकारी तब मिली जब सुबह में घर से दरवाजा पर निकला तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ग्रिल सहित फाटक का ताला टूटा हुआ था. घटना की जानकारी थाने को भी दी गयी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है