13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर का ताला तोड़कर नकदी सहित लाखों के जेवरात की चोरी

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शीघ्र ही चोरों को चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा

सुपौल. ठंड का मौसम अभी शुरू भी नहीं हुआ है कि चोरों ने तांडव मचाना शुरू कर दिया है. सदर थाना क्षेत्र के वीणा-बभनगामा वार्ड नंबर 12 में राजेश कुमार झा एवं उनके भाईयों के घर को चोरों ने बुधवार की रात्रि निशाना बनाया. चोरों द्वारा घर का ताला एवं गोदरेज तोड़ कर नकदी सहित लाखों के जेवरात एवं कीमती सामान की चोरी कर ली. पीड़ित राजेश कुमार झा ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की मांग की है. दिये आवेदन में श्री झा ने कहा कि 16 अक्टूबर की मध्य रात्रि गांव में कोजागरा मेला का आयोजन हो रहा था. परिवार के सभी सदस्य घर में ताला लगा कर मेला देखने गया हुआ था. 02:30 बजे जब वापस आये तो देखा कि घर के तीन कमरे का ताला टूटा था. अंदर जाने पर बक्सा, सूटकेश आदि गायब था तथा गोदरेज का ताला तोड़ कर चोरों द्वारा पांच हजार नकदी एवं जेवरात की चोरी कर ली गयी थी. घटना की जानकारी डायल 112 को दिया गया. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा घटना स्थल का मुआयना किया गया एवं गुरुवार की सुबह घर से कुछ दूरी पर बगीचे में बक्सा, सूटकेश, कपड़ा, बैग सहित अन्य सामान जो बिखरा पड़ा हुआ था. पुलिस द्वारा बरामद किया गया. जहां लगभग दो हजार मूल्य के जेवरात सहित नकदी गायब था. इस संबंध में थानाध्यक्ष अरूण कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शीघ्र ही चोरों को चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें