छानबीन में जुटी पुलिस बलुआ बाजार. थाना क्षेत्र के विशनपुर शिवराम पंचायत के वार्ड नंबर 12 स्थित प्राथमिक विद्यालय विशनपुर घनश्याम में बुधवार की रात चोरों ने मध्याह्न भोजन के चावल की चोरी कर ली. यह घटना तब सामने आई, जब कुछ ग्रामीण किसी कार्य को लेकर स्कूल पर पहुंचे थे. जहां देखा कि विद्यालय के कार्यालय का ताला टूटा है और बरामदे पर चावल बिखरा पड़ा था. इसकी सूचना विद्यालय के रसोइया पूनम देवी को दिया गया. चोरी की जानकारी मिलने के बाद आसपास से लोगों की भीड़ जमा हो गयी. विद्यालय की रसोइया ने चोरी की घटना की जानकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक रवि कुमार को दी. जिसके बाद प्रधानाध्यापक विद्यालय पर पहुंचे और मामले की जानकारी स्थानीय थाना सहित पंचायत के जनप्रतिनिधियों को दिया. सूचना पर पहुंचे बलुआ पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. प्रधानाध्यापक श्री कुमार ने बताया कि रसोइया पूनम देवी से सूचना मिला कि विद्यालय कार्यालय में रखे चावल चोरी हो गया है. जिसके बाद विद्यालय पहुंचे तो देखा कि ड्राम में कुछ अवशेष मात्र चावल था. बताया कि 06 क्विंटल एमडीएम का चावल था. जिसकी चोरी कर ली गयी. कहा कि बलुआ थाना को लिखित आवेदन दिया गया है. संदेह के आधार पर रसोईया पूनम देवी व राजकुमार दास के पुत्र कुंदन कुमार व भीम दास के पुत्र संतोष कुमार को नामित आरोपी बनाया गया. प्रधानाध्यापक ने कहा कि अन्य सामान की चोरी हुई है या नहीं इसकी भी जांच की जा रही है. इस बाबत बलुआ थाना के पुअनि हंसराज मुकुल ने बताया कि चोरी की जानकारी मिलने पर विद्यालय का जांच किया गया. अन्य गतिविधि सहित स्थानीय बच्चों से भी जानकारी प्राप्त किया जा रहा है. प्रधानाध्यापक रवि कुमार से लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है