29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साथ तीन दुकानों में हुई चोरी, विरोध में व्यवसायी व आम लोगों ने किया एसएच 91 को जाम

घटना से आक्रोशित व्यवसायी व स्थानीय लोगों ने मंगलवार की सुबह एसएच 91 को तीन घंटे तक जामकर आवागमन बाधित कर दिया

– तीन घंटे तक जाम के कारण आम राहगीरों को हुई परेशानी- सहायक थानाध्यक्ष व जनप्रतिनिधियों के आश्वासन पर हटाया गया जामछातापुर. छातापुर थानाक्षेत्र के भागवतपुर में सुखाय चौक पर सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एक साथ तीन दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में नकदी के अलावे हजारों की संपत्ति चोरी हुई. घटना से आक्रोशित व्यवसायी व स्थानीय लोगों ने मंगलवार की सुबह एसएच 91 को तीन घंटे तक जामकर आवागमन बाधित कर दिया. इस दौरान हाइवे पर टायर जलाकर आगजनी भी की गयी. जाम के कारण आक्रोशित लोगों ने पुलिस व विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर कई आरोप लगाये. साथ ही नियमित रात्रि गश्ती करने तथा सुखाय चौक पर चौकीदार के प्रतिनियुक्ति की मांग कर रहे थे. घंटों आवागमन बाधित रहने से हाइवे पर वाहन चालक व मुसाफिरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. चोरी व जाम की सूचना पर सहायक थानाध्यक्ष मो साहिद, अवर निरीक्षक शकुंतला चंदन व संदीप कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं स्थानीय मुखिया महानंद प्रसाद यादव, पैक्स अध्यक्ष ललन भुस्कूलिया, बजरंग दल के जिला संयोजक मुकेश कुमार यादव, डीलर गंगा दास सहित कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग भी पहुंचे और घटना से अवगत हुए. बताया गया कि चोरों ने किराना व्यवसायी मो सरवर आलम के दुकान में छत का चदरा हटाकर घटना को अंजाम दिया. गल्ले में रखे हजारों रुपये नगदी समेत कीमती सामानों की चोरी हुई. वहीं शृंगार दुकानदार मो शकील आलम व साइकिल दुकानदार मो शमशाद के दुकान का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया गया. चौक के व्यवसायी सहित ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस द्वारा रात्रि गश्ती नहीं की जाती है. सुखाय चौक पर छोटे बडे़ दर्जनों दुकानें संचालित है और प्रतिदिन लाखों का कारोबार होता है. परंतु सुरक्षा के लिहाज से चौकीदार की तैनाती भी नहीं है. रात्रिकाल हुई घटना के बाद सुबह थाना फोन किया गया, लेकिन पुलिस सूचना के तीन घंटे बाद स्थल पर पहुंची. बताया कि सोमवार की संध्या में गुल हुई बिजली मंगलवार सुबह सात बजे आयी. बिजली नहीं रहने से चोरों ने अंधेरा का फायदा उठाकर इस घटना को अंजाम दिया. आक्रोशित लोग नियमित रूप से रात्रि गश्ती करने, चौकीदार की स्थायी तैनाती करने तथा घटना का उद्भेदन कर चोरी गये संपत्ति की बरामदगी की मांग कर रहे थे. मौके पर मौजूद सहायक थानाध्यक्ष के समुचित आश्वासन व जनप्रतिनिधियों के समझाने बुझाने पर तीन घंटे बाद हाइवे से जाम को हटाया जा सका.

कहते हैं थानाध्यक्ष

सहायक थानाध्यक्ष मो साहिद ने बताया कि सुखाय चौक पर चौकीदार की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. इलाके में रात्रि गश्ती नियमित रूप से करवाई जायेगी. चोरी की घटना का उद्भेदन जल्द ही कर लिया जाएगा. हालांकि पीड़ित व्यवसायी से अभी तक आवेदन नहीं मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें