फिर दो लाख क्यूसेक पानी को पार किया कोसी नदी, बराज के खोले गये 23 फाटक
कोसी बराज पर नदी का जल स्तर बढ़ रहा है. वहीं बराह में नदी का जल स्तर घट रहा है.
वीरपुर. कोसी नदी के जलस्तर में फिर बढ़ोतरी हुई है. जिससे नदी के तटबंध के भीतर गांव में रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ेगी. मंगलवार की शाम छह बजे कोसी बराज स्थित कंट्रोल रूम से मिली जानकारी अनुसार कोसी नदी का जलस्तर दो लाख 15 क्यूसेक बढ़ते क्रम में दर्ज किया गया. जबकि कोसी बराज के 23 फाटकों को खोल दिया गया है. जानकारी अनुसार नदी के जल अधिग्रहण बराह क्षेत्र में मंगलवार को शाम सात बजे कोसी बराज पर नदी का जलस्तर 02 लाख 12 हजार 565 क्यूसेक व बराह क्षेत्र में 01 लाख 49 हजार 75 क्यूसेक पानी रिकॉर्ड किया गया. कोसी बराज पर नदी का जल स्तर बढ़ रहा है. वहीं बराह में नदी का जल स्तर घट रहा है. बाढ़ नियंत्रण एवं जल निःसंरण के चीफ इंजीनियर वरुण कुमार ने बताया कि कोसी की अपनी प्रकृति है कि इसके जलस्तर में उतार चढ़ाव लगातार जारी रहता है. जल अधिग्रहण बराहक्षेत्र के जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद कोसी नदी के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हुई है. हालांकि बाढ़ अवधि में 24 घंटे अभियंता एलर्ट मोड पर रहते हैं. जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद संवेदनशील स्परों पर अभियंता और कर्मी अलर्ट हैं. हर घंटे स्पर और तटबंध के चिन्हित जगहों पर निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा कि नेपाल और भारतीय दोनों ही प्रभाग के पूर्वी तटबंध के कुछ बिंदुओं पर दबाव है. इनमें पूर्वी कोसी तटबंध के 16.98 किमी स्पर, 64.95 किमी स्पर, 117.15 किमी स्पर और नेपाल स्थित 26.40 किमी स्पर पर बढ़ते जलस्तर का दबाव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है