Loading election data...

तापमान में आयी गिरावट, ठंड का होने लगा असर, बाजारों में बिकने लगे गर्म कपड़े

कपड़ा व्यापारी ने बताया कि अभी ठंड के शुरुआती दौर है, इसलिए ग्राहक अपेक्षाकृत कम खरीदारी कर रहे हैं

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 6:25 PM

सुपौल. मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. ठंडी हवा चलने की वजह से तापमान में गिरावट शुरू हो गई है. ठंड बढ़ने के साथ ही जिले के मुख्य बाजारों में गर्म कपड़ों की दुकानें सजने लगी है. सड़क के किनारों पर फड़ लगाकर गर्म कपड़ों की बिक्री शुरू हो गयी है. अमृतसर, दिल्ली, लुधियाना में बने गर्म कपड़े बेचे जा रहे हैं. अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह से मौसम में बदलाव शुरू हो गया. सुबह और शाम के वक्त ठंडी हवा चलने की वजह से ठंडक बढ़ गयी है. वहीं, दोपहर में धूप तेज होने के बाद अब लोग छतों पर बैठकर धूप का आनंद लेने लगे हैं. गर्म कपड़ों से पटा बाजार शहर के चौक-चौराहों में गर्म कपड़ों का बाजार सज गया है. जहां बिक्री भी अब रफ्तार पकड़ रही है. मौसम को देखते हुए उम्मीद है कि इस बार कारोबार अच्छा रहेगा. गर्म कपड़ों की मांग धीरे-धीरे बढ़ रही है. गांधी मैदान के समीप बड़ी संख्या में गर्म कपड़ों की दुकानें लगी हैं. हालांकि इस बार ठंड देर से आने के कारण कारोबारी थोड़े मायूस दिख रहे हैं. अभी और गिरेगा पारा, दुकानदारों का बढ़ा उत्साह मौसम विभाग के अनुसार ठंड में अभी और बढ़ोतरी होनी है, क्योंकि तापमान हर दिन गिर रहा है. गर्म कपड़ों के कारोबारी इस आस में हैं कि ठंड ज्यादा से ज्यादा बढ़े, ताकि बाजार गुलजार हो. गांधी मैदान के पास लगनेवाली गर्म कपड़ों की दुकान के दुकानदार राजेश ने बताया कि लुधियाना और दिल्ली से गर्म कपड़ा लाकर हर साल यहां बेचते हैं. ठंड बढ़ रही है तो बिक्री अच्छी होने की उम्मीद है. दुकानदारों द्वारा मंगाया जा रहा नया माल त्योहारी सीजन में गर्म कपड़ों की बिक्री भी तेजी से बढ़ी है. दुकानदारों ने नया माल भी मंगाना शुरू कर दिया है. कंपनियों की फुल और हाफ जैकेट, जर्सियां, गर्म लोवर और अपर की डिमांड पूरे करने के हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. बाहर से पहुंचे गर्म कपड़े के विक्रेता ने बताया कि दीपावली से गर्म पकड़ों की मांग बढ़ गई है. इस बार नए स्टाइल की स्वेटर-शर्ट, जैकेट और हाईनेक टीशर्ट की मांग तेज होने लगी है. अमृतसर, दिल्ली, लुधियाना आदि से गर्म माल मंगाया जा रहा है. कपड़ा व्यापारी ने बताया कि अभी ठंड के शुरुआती दौर है, इसलिए ग्राहक अपेक्षाकृत कम खरीदारी कर रहे हैं. ठंड के बढ़ने पर गर्म कपड़ों की डिमांड बढ़ेगी. लोगों ने गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिया है, लेकिन अभी गर्म कपड़ों की बिक्री में कोई सुधार नहीं आया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version