बीएसएस कॉलेज में पुस्तकालय रहने के बाद भी छात्रों को नहीं मिल रही सुविधा

इस कॉलेज में पढ़ने वाले आधा से अधिक छात्र कोसी पीड़ित हैं

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 6:05 PM

– एवीभीपी ने छात्रों के लिए पुस्तकालय खोलने की रखी मांग सुपौल. कॉलेज प्रशासन द्वारा आश्वासन देने के बाद भी छात्रों की हसरत पूरी नहीं हो सकी है. छात्रों का महाविद्यालय के पुस्तकालय में जाकर पढ़ने का सपना अब भी अधूरा है. उक्त बातें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शिवजी कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन की लापरवाही के कारण हजारों छात्र पुस्तकालय में अध्ययन करने से वंचित हैं. आखिर कॉलेज प्रशासन की निंद्रा कब टूटेगी. अभाविप के जिला संयोजक रंजीत झा ने कहा कि भारत सेवक समाज कॉलेज कोसी के कछार में बसा है. इस कॉलेज में पढ़ने वाले आधा से अधिक छात्र कोसी पीड़ित हैं. इन छात्रों के बीच पुस्तकों की कमी बनी रहती है. इसके बावजूद महाविद्यालय प्रशासन पुस्तकालय व पुस्तकालय में ज्ञानवर्धक पुस्तक रहने के बावजूद भी इसे नहीं खोलता है. छात्रों द्वारा जब प्राचार्य से बात किया जाता है तो उसके बातों को टाल दिया जाता है. कहा कि अभाविप मांग करती है कि अगर अविलंब पुस्तकालय आम छात्रों के लिए नहीं खोला गया तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी. छात्र नेता राजेश कुमार ने कहा कि कॉलेज में पेयजल की सुविधा उपलब्ध की गई थी. छात्र-छात्रा इसका उपयोग मात्र एक सप्ताह तक ही कर सका. लेकिन निम्न क्वालिटी के मशीन रहने के कारण इसका उपयोग अधिक दिनों तक नहीं हो सका. छात्रों में महाविद्यालय में शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने की मांगा की है. इस मौके पर सौरव कुमार, मनीष कुमार, अंकुश पाठक, चंदन कुमार समेत अभाविप के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version