बस पड़ाव नहीं रहने से हादसे की बनी रहती है आशंका
भपटियाही में बस स्टैंड नहीं रहने के कारण एनएच 57 और एनएच 327 ए मार्ग पर छोटे- बड़े वाहनों से यात्रियों को उतारने -चढ़ाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
सरायगढ़.
भपटियाही में बस स्टैंड नहीं रहने के कारण एनएच 57 और एनएच 327 ए मार्ग पर छोटे- बड़े वाहनों से यात्रियों को उतारने -चढ़ाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हमेशा दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई रहती है. बस चालक और टेंपो चालक सड़क पर ही यात्रियों को उतारने और चढ़ने लगते हैं. जबकि जिला प्रशासन द्वारा कई बार बस स्टैंड के लिए जिला परिषद की जमीन में बस स्टैंड बनाने की प्रकिया प्रारंभ की गयी थी. लेकिन एक साल से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी बस स्टैंड बनाने की प्रक्रिया ठंडे बस्ते में डाल दी गयी. स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, चांद पीपर पंचायत मुखिया गणेश राम, पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह, भपटियाही पंचायत के मुखिया विजय कुमार यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से बस स्टैंड बनाने की मांग की हैडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है