Loading election data...

आम की बंपर पैदावार होने की है संभावना, खुशी

थाना क्षेत्र के कई इलाकों में इस बार आम की अच्छी पैदावार होने की संभावना है. आम के शौकीन के लिए यह अच्छी खबर है

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 7:51 PM

बलुआ बाजार.

थाना क्षेत्र के कई इलाकों में इस बार आम की अच्छी पैदावार होने की संभावना है. आम के शौकीन के लिए यह अच्छी खबर है. शुरू में ही आम के मंजर आने के बाद ही बगान मालिकों के चेहरे खिले हुए थे. आस-पास में आम के पेड़ के टहनियों में उसके क्षमता से अधिक टिकोला लदा हुआ है. हालांकि मौसम में लगातार उतार चढ़ाव व हीटवेव के बावजूद भी आम पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा है. लिहाजा आम की अच्छी खासी पैदावार हुई है. ग्रामीण प्रमोद झा, गौरीशंकर झा, सनोज राय, अमित मंडल, अफरोज, सोनू झा, मोतिष झा, हीरानंद झा, हीरा मंडल, विजय झा, ललित चौधरी, नितेश पाठक आदि ने बताया कि पिछले साल आम की पैदावार उतनी अच्छी नहीं थी. लेकिन इस बार अगर आंधी तूफान से बच जाएगा तो आम की अच्छी खासी पैदावार होने की उम्मीद है और अच्छी खासी कमाई भी होगी. इधर आम के टिकोला बड़ा होते ही घर के महिला भी अचार, आमिल सहित अन्य तरह के मसालेदार अचार बनाने में जुटी रहती हैं. ग्रामीण इलाकों में महिला और लड़कियों में आम की भुजबी का खास प्रचलन रहता है. महिलाएं आम की चटपटा भुजबी खाने का शौकीन रहती है. आम बीटा-कैरोटीन का एक अच्छा स्रोत है, जो शरीर में विटामिन ए में परिवर्तित करता है. रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. कैंसर का खतरा कम करता और दिल की सेहत के लिए फायदेमंद रहता है. आम पाचन तंत्र में सुधार करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version