मतदाताओं के लिए चार नदी घाट पर 09 नाव की है व्यवस्था
मतदाताओं के लिए चार नदी घाट पर 09 नाव की है व्यवस्था
सरायगढ़.लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भय मुक्त मतदान कराने की तैयारी पूरी कर ली है. बीडीओ श्वेता कुमारी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 93 मतदान केंद्र है. जिसमें मतदान केंद्र संख्या 72 से लेकर 164 तक शामिल है. सभी मतदान केंद्र पर मतदान कर्मी पुलिस बल के साथ इवीएम मशीन लेकर पहुंच गये हैं. सभी मतदान केंद्र पर आशा कार्यकर्ता के साथ मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई है. मतदान केंद्र पर शुद्ध पेयजल और शौचालय की व्यवस्था की गई है. 65 मतदान केंद्र पक्के भवन में है. 23 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं. 43 एकल मतदान केंद्र है. 16 मतदान केंद्र पर दो बूथ है. जबकि 6 मतदान केंद्र पर तीन बूथ है. प्रखंड क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 88 हजार 046 है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 45 हजार 708 है. महिला मतदाताओं की संख्या 42 हजार 338 है. वहीं प्रखंड क्षेत्र के करीब 3 हजार फर्स्ट टाइम वोटर इस बार लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेंगे. 18 वर्ष पूरा करने वाले ऐसे मतदाता लोकसभा चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. थर्ड जेंडर वोटर नहीं है. मतदान केंद्र को कुल 16 सेक्टर में बांटा गया है. कोसी तटबंध के अंदर के मतदाताओं के लिए चार घाटों पर 9 नाव की व्यवस्था कराई गई है. बीडीओ ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष और निर्भीक कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी. असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी पहली नजर रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है