Loading election data...

प्रावि में नहीं है विद्युत आपूर्ति, बच्चे परेशान

बच्चों द्वारा बताया गया कि बिजली नहीं रहने से पढ़ाई में काफी परेशानी होती है

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 8:31 PM

किशनपुर. प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चौहट्टा पश्चिम में बिजली की सुविधा नहीं रहने के कारण गर्मी के दिनों में बच्चों को पठन-पाठन में काफी परेशानी हो रही है. बच्चों द्वारा बताया गया कि बिजली नहीं रहने से पढ़ाई में काफी परेशानी होती है. पंखा भी नहीं चल रहा है. विद्यालय के कमरे में तार, बल्ब व पंखा लगा है. लेकिन विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है. जिस कारण इस उमस भरी गर्मी के परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पंचायत के मुखिया बद्री मंडल ने कहा कि विद्यालय के शिक्षक से मिलकर विद्युत आपूर्ति चालू करवा दिया जाएगा. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह एमडीएम डीपीओ महताब रहमानी ने बताया कि जल्द ही विद्यालय में विद्युत आपूर्ति बहाल करवायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version