उर्वरक की नहीं है किल्लत, अफवाहों पर ध्यान नहीं दें किसान : बीएओ

विक्रेताओं को यूरिया के साथ किसी भी प्रकार की सामग्री नहीं बेचने की हिदायत दी गई है

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 5:48 PM

– किसानों को निर्धारित मूल्य पर दिलाया गया यूरिया व डीएपी छातापुर. यूरिया व डीएपी का लगातार आवंटन प्राप्त हो रहा है. उर्वरक की किल्लत जैसी कोई बात नहीं है और ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. जरूरतमंद किसानों को उर्वरक की कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी. उक्त बातें बीएओ सुधाकर पांडेय ने गुरुवार को मां भवानी फर्टिलाइजर की दुकान पर उर्वरक वितरण के दौरान पत्रकारों के सवाल पर कही. उन्होंने कहा कि विभाग के द्वारा निर्धारित मात्रा से दो गुणे उर्वरक का प्रयोग किसान खेती में कर रहे हैं. नतीजा है कि यूरिया और डीएपी की खपत ज्यादा है और कृत्रिम किल्लत नजर आ रहा है. विक्रेताओं को यूरिया के साथ किसी भी प्रकार की सामग्री नहीं बेचने की हिदायत दी गई है. उर्वरक निरीक्षक ज्ञानशंकर सिंह ने बताया कि यूरिया 266 रुपये व डीएपी 1350 रुपये में वितरण करवाया जा रहा है. गुरुवार को मिट्टी सोना, मां फर्टिलाइजर, खेती बारी सेंटर, किसान घर, धरती धन, संतोष खादबीज भंडार में निर्धारित मूल्य पर यूरिया व डीएपी का वितरण करवाया गया. बताया कि डीएओ के निर्देश पर दुकानों पर उनकी उपस्थिति में किसानों के बीच उर्वरक वितरित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version