23.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरे पास हेलिकाप्टर नहीं, लेकिन लोगों की जान बचाने का जज्बा और है शक्ति : राजेश रंजन

मैं जनता का सेवक हूं, मेरे पास हेलिकॉप्टर नहीं, लेकिन लोगों की जान बचाने का जज्बा और शक्ति है

सुपौल. पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मंगलवार की संध्या सुपौल जिलों के अति बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सुपौल के भपटियाही, करजाईन, थरिया, भेलवा, कुसहा, नौआबाखर आदि जगहों पर जाकर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया और बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद जिला मुख्यालय स्थित अतिथि गृह में पत्रकारों से बातचीत करते सांसद पप्पू यादव ने कहा कि इन इलाकों में शरण लिए हुए हजारों बाढ़ पीड़ितों के बीच पांच नाव, 20 हजार बोतल पानी, 20 हजार पैकेट खाना का वितरण किया. पप्पू यादव ने बाढ़ की गंभीर स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा, ये बिहार की हकीकत है, जहां लोग बाढ़ से दर-बदर हैं और नेता एवं अधिकारी अपनी जीडीपी और विकास की रडार से बाहर इनकी समस्याओं को अनदेखा कर रहे हैं. मेरी कोशिश है कि कोई भी भूखा न रहे, कम्युनिटी किचन चलाने के साथ-साथ बाढ़ पीड़ितों तक सूखा राशन पहुंचाने की हर संभव कोशिश कर रहा हूं. मैं जनता का सेवक हूं, मेरे पास हेलिकॉप्टर नहीं, लेकिन लोगों की जान बचाने का जज्बा और शक्ति है. उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की जनता के नसीब में हर साल बाढ़ क्यों लिखी गई है? बाढ़ नियंत्रण के नाम पर जो पैसा खर्च होता है, उसका हिसाब कहां है? बांध टूटने पर इस्तीफा देने का वादा किया गया था, लेकिन इस्तीफा कब देंगे? फ्लड फाइटिंग और एंटीरोजन के नाम पर खर्च होने वाले पैसे का सच सामने आना चाहिए, और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हाईडैम बनाने को लेकर वे सड़क से लेकर सांसद तक आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि आखिर कोसी और सीमांचल को लूटने का चारागाह क्यों बना लिया गया है. कोसी और फरक्का नदी में गाद का अंबार लगा हुआ है. लेकिन इसे निकालने की कोशिश नहीं की जा रही है. अगर दोनों जगह से गाद नहीं हटाया गया तो एक दिन निश्चित रूप से महाप्रलय आयेगी. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो विमल कुमार यादव, सरायगढ़ प्रखंड प्रमुख विजय यादव, दिलखुश ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें