रतनपुर. बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के कमलपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 19 स्थित प्राथमिक विद्यालय रुपौली सहित अन्य जगहों पर घुटना भर पानी जमा है. प्रतिदिन छोटे-छोटे बच्चे पानी होकर पढ़ाई के लिए विद्यालय पहुंचते हैं. बच्चे अपना जान जोखिम में डाल कर पढ़ने के लिए मजबूर है. जानकारी अनुसार यह वार्ड पूर्वी कोशी तटबंध के सटा एक गांव है, जहां हमेशा सीपेज की समस्या बनी रहती है. पंचायत के पूर्व उप मुखिया चंद्रदेव शर्मा ने बताया कि यह वार्ड पंचायत के सभी वार्डों से पिछड़ा हुआ है. बताया कि अधिक दिनों तक जल जमाव की समस्या रहने के कारण जहरीले सांपों का बसेरा हो गया है. पानी से दुर्गंध आने के कारण मच्छरों का भी प्रकोप भी बढ़ गया है. ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया जयप्रकाश मेहता को जल जमाव की समस्या से अवगत कराया. साथ ही वरीय अधिकारियों से भी समस्या के निदान की मांग की. ग्रामीण अरविंद कुमार शर्मा, दीपक कुमार शर्मा, बैजू शर्मा, शिवसागर शर्मा, अनंत शर्मा, विशेश्वर ठाकुर, नैतीलाल शर्मा, किसुनदेव सुतिहार, नरेश शर्मा, प्रसादी मुखिया, जगदीश राम, जागो शर्मा, सीताराम शर्मा, मो कमरुद्दीन, मो निशारूल, मो रफी, बैचू मियां, दीनदयाल साह, संजीव कुमार दास आदि ने इस समस्या के निदान की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है