14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सकों को सुरक्षा की हो व्यवस्था : डॉ डीके मिश्रा

गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गयी

राज्य स्तरीय डेंटल साइंटिफिक कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम संपन्न – नितमया होटल में हुआ कार्यक्रम, राज्य भर के दंत चिकित्सकों ने लिया भाग – एसपी व मुख्य पार्षद ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित नितमया होटल के सभागर में शनिवार को इंडियन डेंटल एसोसिएशन सुपौल के बैनर तले राज्य स्तरीय डेंटल साइंटिफिक कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एसपी शैशव यादव, नगर परिषद के चेयरमैन राघवेन्द्र झा राघव सहित अन्य डॉक्टरों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इसके बाद गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुरूआत की गयी. राज्य के विभिन्न जिलों से आए चिकित्सकों को इंडियन डेंटल एसोसिएशन सुपौल द्वारा बुके, पाग, चादर एवं मेमेंटों देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम दो सत्र में हुआ. पहले सत्र में साइंटिफिक लेक्चर कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां डॉ शकीरा आलम ने लेजर डेंटिस्ट्री विषय पर विस्तृत जानकारी दी. लेक्चर के बाद राज्य से आए हुए डेलीगेट्स ने डॉ शकीरा आलम से सवाल जवाब किया. जिसके बाद साइंटिफिक लेक्चर डॉ विशाल आनंद ने हाउ टू प्लेस फर्स्ट इंप्लांट विषय पर विस्तृत चर्चा किया. जिसे उपस्थित डॉक्टर ने काफी सराहा. डॉ अभिषेक कुमार ने बताया कि जिले में आईडीए स्थापना कार्यक्रम को सफल बनाने में जिले के सभी आईडीए के सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा है. इस मौके पर नागेंद्र नारायण ठाकुर, मो जमालउद्दीन, डॉ मिहिर कुमार वर्मा, डॉ कन्हैया सिंह, डॉ मेजर शशिभूषण, डॉ सीके प्रसाद, डॉ ओपी अमन, डॉ बीके यादव, डॉ शांति भूषण, डॉ एएसपी सिन्हा, डॉ विनोद कुमार, डॉ आलोक कुमार, डॉ आरके यादव, डॉ करण अपूर्वा, डॉ संतोष झा, डॉ अभिषेक डॉ सूरज कुमार, डॉ सोनू रूले, डॉ सुमित कुमार सुमन, डॉ रौशन सिंह, डॉ अभिजीत मेहता, डॉ रंजीत कुमार, डॉ केके झा, डॉ एमडी शैफुल्लाह, डॉ ए सुबहानी, डॉ रौशन मेहता, डॉ अभिषेक आनंद, डॉ राकेश रंजन, डॉ आनंद शेखर, डॉ सुप्रिया रश्मि, डॉ अभिनव डॉ अखिलेश चौधरी, डॉ सुबोध आदि मौजूद थे. चिकित्सकों को सुरक्षा की हो व्यवस्था : डॉ डीके मिश्रा कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम में आईडीए के जिलाध्यक्ष डॉ डीके मिश्रा ने डेंटल चिकित्सकों की सुरक्षा के चर्चा की. ताकि चिकित्सक खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें. कहा कि डॉक्टर के लिए एक ऐसी योजना तैयार करने की जरूरत है, जिसमें कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर चिकित्सक के परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके. जिस पर राज्य सचिव डॉ कुमार मानवेंद्र ने कहा कि यह सुझाव अच्छा है. इस पर जल्द ही विचार कर राज्य भर में इसे लागू किया जाएगा. चिकित्सक लोगों की करते हैं सेवा : एसपी एसपी शैशव यादव ने कहा कि 1946 से ही बिहार में आईडीए के कई ब्रांच है. लेकिन 44वां ब्रांच सुपौल में खुला है. इसके लिए सभी सुपौल वासियों को धन्यवाद. एसपी ने ब्रांच के उज्जवल भविष्य की कामना की. कहा कि मेडिकल साइंस एक स्पेशलाइजेशन की दुनिया है. डॉक्टर स्पेशलिस्ट होते हैं. अगर कोई बीमारी है तो उसका भी कारण है. उसी आधार पर मेडिकल साइंस और डेंटिस्ट चलता है. यह बहुत ही एजुकेटेड पर्सन होते हैं. जहां लोगों की सिर्फ सेवा ही करते हैं. विकासशील सुपौल विकसित होने की ओर है अग्रसर : मुख्य पार्षद नप के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव ने कहा कि आज महसूस हो रहा है कि यह जो विकासशील सुपौल है, विकसित होने के कगार पर है. इस आयोजन में बहुत उत्साहवर्द्धन हो रहा है. सुपौल में जो अभी तक हमलोग आईएमए जानते थे, उसका ही एक पार्ट आईडीए की स्थापना हुई है. यह सुपौल के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा. दंत चिकित्सा के क्षेत्र में नये-नये आयाम व टेक्नोलॉजी सामने आ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें