शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम, पीड़ित परिवार ने ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर दर्ज कराया केस
ससुराल में ही सलेन का शव घर के बरामदे पर पड़ा हुआ था
सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के ढोली पंचायत के बलथरवा गांव वार्ड 12 निवासी लतर सरदार के 22 वर्षीय पुत्र सलेन कुमार सरदार की मौत छातापुर क्षेत्र के राजेश्वरी थाना क्षेत्र के मोहम्मदगंज गांव में शुक्रवार की रात संदेहास्पद स्थिति में हो गयी थी. शनिवार को शव बलथरवा गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक सलेन के परिजनों ने अपने पुत्र की ससुराल वालों द्वारा हत्या करने की आशंका जताई है. सलेन के पिता लतर सरदार ने शनिवार को पुलिस को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में बताया जा रहा है कि ढोली पंचायत के बलथरबा गांव वार्ड 12 निवासी सलेन कुमार सरदार की शादी 2 वर्ष पहले छातापुर प्रखंड क्षेत्र के राजेश्वरी थाना क्षेत्र के मोहम्मदगंज में वार्ड 16 निवासी गुना सरदार की पुत्री करीना कुमारी के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी. शादी के बाद उसकी पत्नी का गांव के किसी व्यक्ति के साथ अवैध संबंध होने को लेकर दोनों में अनबन की स्थिति रहने लगी. इसके बाद सलेन कुमार सरदार द्वारा अपनी पत्नी को बिदागिरी करने के लिए कई बार गया था, लेकिन लड़की अपने ससुराल आने से इनकार कर रही थी. इसके बाद सलेन कुमार सरदार के सास वीणा देवी ने फोन से अपने दामाद को अपने पत्नी की बिदागिरी कर ले जाने के लिए मोहम्मदगंज आने को कहा. इसके बाद सलेन ने शुक्रवार को मोहम्मदगंज ससुराल पहुंचा. ससुराल में ही सलेन का शव घर के बरामदे पर पड़ा हुआ था. वहीं घटना को लेकर मृतक सलेन कुमार सरदार के पिता लतर सरदार का कहना है कि उनके पुत्र का ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलकर लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी है. मृतक के पिता लतर सरकार ने पुलिस को दिए गए आवेदन में ससुराल पक्ष के पांच लोगों को नामजद आरोपित बनाया है. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया. बलथरवा गांव शव पहुंचने के बाद घटना को लेकर मृतक के पिता लतर सरदार, माता गीता देवी, भाई श्री प्रसाद सरदार,संजय सरदार सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है