14 को सुपौल में दंत चिकित्सकों का लगेगा जमावड़ा
इंडियन डेंटल एसोसिएशन सुपौल के नेतृत्व में आगामी 14 दिसंबर को सुपौल शाखा की स्थापना एवं डेंटल साइंटिफिक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जायेगा.
सुपौल. इंडियन डेंटल एसोसिएशन सुपौल के नेतृत्व में आगामी 14 दिसंबर को सुपौल शाखा की स्थापना एवं डेंटल साइंटिफिक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जायेगा. उक्त कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिले के दंत चिकित्सक भाग लेंगे. सुपौल शाखा के अध्यक्ष डॉ डीके मिश्रा ने बताया कि 14 दिसंबर को शाखा की स्थापना के बाद बिहार के जाने-माने विद्वान चिकित्सकों के द्वारा आधुनिक डेंटल ट्रीटमेंट के ऊपर अपना व्याख्यान देंगे. यह पहली बार है कि सुपौल में राज्य स्तरीय डेंटल कॉन्फ्रेंस होने जा रहा है. बताया कि 14 दिसंबर को नित्य माया होटल में सुबह 9:00 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इसमें दीप प्रज्वलन के बाद डॉक्टर विशाल आनंद, डॉ शकीर, डॉ अरविंद खत्री के द्वारा मॉडर्न डेंटल ट्रीटमेंट के ऊपर अपना अपना व्याख्यान दिया जायेगा. शाखा के सचिव डॉ करण अपूर्वा ने बताया कि इस कार्यक्रम में बिहार शाखा के अध्यक्ष एवं सचिव भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुपौल के तमाम दंत चिकित्सक डॉ संतोष झा, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ सुमित सोनम, डॉ अभिषेक आनंद, डॉ रोशन सिंह, डॉ सूरज कुमार, डॉ सैफुल्लाह, डॉ रंजन कुमार, डॉ सोनू रूले जोर-जोर से लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है