अस्पताल व्यवस्था में सुधार को लेकर आचार संहिता खत्म होते ही होगा आंदोलन

मुख्यालय स्थित अनुमंडल अस्पताल में रोगियों के बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध नहीं होने और सामान्य रोगियों को भी प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत रेफर किये जाने से लोग अब धीरे धीरे गोलबंद होने लगे हैं

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 8:18 PM

वीरपुर. मुख्यालय स्थित अनुमंडल अस्पताल में रोगियों के बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध नहीं होने और सामान्य रोगियों को भी प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत रेफर किये जाने से लोग अब धीरे धीरे गोलबंद होने लगे हैं. आदर्श आचार संहिता की समाप्ति के बाद अनुमंडल अस्पताल की व्यवस्था सुधार को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति बड़ा आंदोलन करेंगी. बताया जा रहा है कि अनुभवी चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति के बाद ही आंदोलन खत्म होगा. सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक प्रताप सिन्हा ने कहा कि 14.20 करोड़ की लागत से कहने को तो 100 बेड का अस्पताल बना. लेकिन अस्पताल में 12 चिकित्सक के बावजूद अस्पताल आने वाले रोगियों को बेहतर चिकित्सा मुहैया नहीं कराया जा रहा है. लोगों को तुरंत रेफर कर दिया जाता है. इसके लिए कोई भी चिकित्सक रिस्क लेना नहीं चाहते हैं. हाल के दिनों में ऐसी दर्जनों घटना घट चुकी है. जिसमें रोगी की मौत भी हुई है. सर्वदलीय संघर्ष समिति के श्रीलाल गोठिया, तनवीर आलम, मोहन प्रसाद रस्तोगी, गोपी कृष्ण राय, मुकेश कुमार पप्पू, मौसम खेड़वार, बुची प्रसाद गुप्ता, कामता प्रसाद गुप्ता आदि लोगों ने व्यवस्था बदलने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version