14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साथ सात घरों में चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम

एक साथ सात घरों में चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम

एक साथ सात घरों में चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम, लाखों की संपत्ति ले गये चोर

फोटो -19, 20

कैप्शन- जानकारी देते पीड़ित गृहस्वामी व बांसबाड़ी में मिला बक्सा.

प्रतिनिधि, छातापुर

राजेश्वरी थानाक्षेत्र में रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एक साथ कई घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. हथियार से लैस नकाबपोश चोरों ने घटना को अंजाम देकर लाखों मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली और चंपत हो गये. चोरों ने पहले भवानीपट्टी गांव के दो घरों में वारदात को अंजाम दिया. जहां परमानंद यादव व भूटाय यादव के घर से सोना व चांदी के आभूषण व नगदी सहित तीन लाख की संपत्ति पर हाथ साफ किया. वहीं महम्मदगंज पंचायत वार्ड संख्या पांच के दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. सूचना के बाद सोमवार को थाना पुलिस ने स्थलों पर जाकर घटना की छानबीन कर पीड़ित गृहस्वामी से आवश्यक जानकारी ली. चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं से इलाके के लोग दहशत में हैं. पीड़ित परमानंद यादव के द्वारा थाना को दिये गए आवेदन के अनुसार चार की संख्या में रहे सभी चोर नकाबपोश व हथियार से लैस थे. घटना के दौरान घर में सो रही उनकी पुत्री के नींद से जगने पर उसे हथियार का भय दिखाकर चुप करा दिया. फिर बक्सा सहित जेवरात व नगदी के अलावे दो मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गया. पड़ोस के भूटाय यादव के घर से भी बक्सा सहित नगदी व जेवरात की चोरी कर ली. खोजबीन के क्रम में घर से पूरब बांसबाड़ी के समीप दोनों बक्सा टूटा हुआ व सामान बिखड़ा हुआ पाया गया. उसी रात महम्मदगंज पंचायत के वार्ड संख्या पांच में भी दो घरों में चोरों ने हाथ साफ किया है. जहां कविता देवी, पति छोटू पाल एवं बगल के आजाद के घर भी चोरी की घटना को अंजाम दिया. कविता देवी ने बताया कि उनके पति बाहरी प्रदेश में मजदूरी करते हैं. रात्रिकाल वह मवेशी की सुरक्षा की वजह से गोहाल में सो रही थी. इसी दौरान चोरों ने घर में रखे बक्सा से नगदी, जेवरात व महंगे वस्त्र की चोरी कर ली. बताया कि बगल के आजाद के घर से भी हजारों की संपत्ति चोरी गई है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घटना संज्ञान में है. लेकिन अभी उसकी जांच चल रही है. जांच पूरी होने के बाद ही कोई कार्रवाई की जा सकती है. त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार ने कहा कि घटना हुई या नहीं दोनों एंगल से जांच करवा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें