15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साथ चार घरों को चोरों ने बनाया निशाना, चार घरों से लाखों की संपत्ति ले गये चोरगृहस्वामी के जग जाने के कारण दो घरों से नहीं चुरा सके सामान

एक साथ चार घरों को चोरों ने बनाया निशाना

बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के विशनपुर शिवराम पंचायत स्थित घनश्याम वार्ड नंबर 10 में रविवार की देर रात अलग-अलग जगहों पर चोरों ने कुल 06 घरों को निशाना बनाया. जिसमें चोरों ने 04 घरों में रखे सामान उड़ा लिया. एक ही रात में 06 घरों में चोरी की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह पुलिस प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश जताया है. ग्रामीणों का कहना था कि थाना क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की घटना से गांव वाले परेशान हैं. लेकिन स्थानीय पुलिस चोरी की घटना पर अंकुश नहीं लगा पा रही है. ग्रामीणों ने कहा कि रविवार की देर रात वार्ड नंबर 10 में चोरों ने अलग-अलग 06 जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया और लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली. चार घरों को बनाया निशाना चोरों ने पहले सुशीला देवी, पति मनोज दास के घर को अपना निशाना बनाया. यहां चोरों ने घर का टाट तोड़कर प्रवेश किया और बक्सा सहित अन्य सामान चुरा लिया. बक्सा में 50 हजार रुपये नगद, 10 भरी चांदी के पायल, 10 भरी चांदी के गले की चेन, कपड़ा सहित बच्चों के जेवरात की चोरी कर लिया. घर से 500 गज की दूरी पर खेत से टूटा बक्सा बरामद किया गया. पीड़िता ने बताया कि उन्होंने लोगों से 50 हजार रुपये ब्याज पर लेकर धनतेरस में बाइक खरीदने के लिए रखी थी. वहीं बगल के ही संजू देवी के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया. संजू देवी ने बताया कि उनके घर से चोरों ने एक साइकिल, मिक्सी मशीन, कपड़ा सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली गयी. झबर दास के घर में चार्ज में लगे मोबाइल चुरा लिया. पीड़ित जागेश्वर मंडल के घर से बक्सा चुरा लिया. चोरों ने अन्य दो घरों में चोरी का प्रयास किया, लेकिन घरवालों के जग जाने की कारण चोर भाग गये. ग्रामीणों की सूचना पर सोमवार की सुबह पहुंची बलुआ पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग चोरी की घटना के बाद वार्ड पंच मूंगा लाल दास, विजय दास, भागवत दास, जगत दास, देवनंदन दास, अनिल दास, नारायण दास, अमरदीप दास, झब्बर दास, गुलाबी देवी, सरिता देवी, मंजू देवी, मसोमात बचिया देवी, मंजुला देवी, सरो देवी, प्रदीप दास आदि ने बताया रात के समय 11 से 2 बजे मध्य रात्रि के बीच तुलसीपट्टी जाने वाली रोड में कुछ असामाजिक तत्व व अपराधी प्रवृत्ति के लोगों का चार पहिये व बाइक से आना जाना लगा रहता है. जिस पर पुलिस प्रशासन की नजर नहीं रहती है. कहा कि रात के समय अगर ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस गश्ती तेज हो तो चोरी की घटना पर अंकुश लग सकती है. लोगों ने पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि इससे पूर्व भी चोरी के दौरान कई लोगों के मवेशी की चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है. इस बाबत बलुआ थानाध्यक्ष मनीषा चक्रवर्ती ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस पदाधिकारी को भेज कर जांच कार्रवाई गयी. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें