12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनिहारा दुकान में तोड़फोड़ के आरोप में तीन आरोपित गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार स्थित एसबीआई के समीप शनिवार को एक मनिहारा गिफ्ट स्टोर में तीन लड़कों ने जमकर उत्पात मचाया

राघोपुर. थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार स्थित एसबीआई के समीप शनिवार को एक मनिहारा गिफ्ट स्टोर में तीन लड़कों ने जमकर उत्पात मचाया. जानकारी अनुसार उक्त तीनों लड़कों का दुकानदार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद धीरे-धीरे इस विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया. जिसके बाद तीनों ने अन्य लड़कों को बुलाकर दुकानदार पर हमला शुरू कर दिया और दुकान में तोड़-फोड़ शुरू कर दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची राघोपुर पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप करना शुरू किया तो अन्य लड़के मौके से चले गए. लेकिन तीन लड़कों ने पुलिस के सामने भी दुकान में तोड़फोड़ जारी रखा. सब इंस्पेक्टर जैनेन्द्र कुमार झा ने माहौल को शांत करवाया और तीनों लड़कों को दुकानदार से मारपीट करने व दुकान में तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर दुकानदार कृष्णमोहन भगत द्वारा थाना में आवेदन दिया गया. पीड़ित दुकानदार कृष्णमोहन भगत ने करजाईन थाना क्षेत्र के बेरदह निवासी अभिषेक यादव, शैलेन्द्र यादव और दुलेन यादव व पांच अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध थाना में दिए आवेदन में बताया है कि उक्त तीनों द्वारा रंगदारी का मांग किया गया. जिसके लिए मना करने पर तीनों ने दुकान में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया और उन्हें बुरी तरह मारना शुरू कर दिया. इस दौरान आरोपियों ने दुकान में तोड़फोड़ की और दुकान के अंदर गल्ला से करीब साढ़े ग्यारह हजार रुपये भी निकाल लिया और गला दबाकर गले से सोने का चेन भी छीन लिया. घटना की सूचना पर राघोपुर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर तीनों को हिरासत में ले लिया. कहा कि सारा घटनाक्रम सीसीटीवी में भी कैद है. इधर घटना के बाद वैश्य महासभा के जिलाध्यक्ष शत्रुघन चौधरी पीड़ित व्यवसायी के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात किया और मामले को उच्चाधिकारियों को प्रतिवेदित करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जिले में अपराधियों का तांडव काफी बढ़ गया है. दुकानदारों से रंगदारी और मारपीट कर हत्या के कारण पिपरा के श्यामनगर बाजार के सभी दुकानदार भी भयभीत होकर दुकान खोलना छोड़ दिए है. इस घटना के आरोपी सभी युवकों द्वारा बताया गया कि दुकान में वे लोग सामान खरीदने गए थे, इसी दौरान किसी बात को लेकर दुकानदार से बहस हो गई, जिस पर दुकानदार ने उनलोगों पर तेजाब से हमला कर दिया, इसी कारण मारपीट की घटना हुई. मामले को लेकर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि प्राप्त आवेदन के आधार पर कांड करते हुए गिरफ्तार तीनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है और आगे की प्रक्रिया की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें