वज्रपात से तीन मवेशी झुलसे, घर भी हुआ क्षतिग्रस्त

बलुआ थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 07 में बुधवार देर रात आंधी और बारिश के दौरान वज्रपात से तीन मवेशी झुलस गए

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 6:52 PM

बलुआ बाजार. बलुआ थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 07 में बुधवार देर रात आंधी और बारिश के दौरान वज्रपात से तीन मवेशी झुलस गए. वज्रपात से टीन का एक घर भी क्षतिग्रस्त हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, बलुआ वार्ड नंबर 07 निवासी दयानंद मेहता के घर पर तेज बारिश और मेघागर्जन के दौरान ठनका गिर गया. इससे उनके तीन भैंस, गोहल में रखे जलावन, और अन्य सामान जल गए. दयानंद मेहता ने बताया कि जब वह रात के करीब दो बजे बाथरूम जाने के लिए उठे, तो उन्होंने घर में आग की लपटें देखी. शोर मचाने पर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के लोग और ग्रामीण घटना स्थल पर एकत्र हो गए. गनीमत रही कि गृह स्वामी की समय पर नींद खुलने से घर के सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए और एक बड़े हादसे को टाल दिया गया. घटना के बाद पंचायत के मुखिया रामजी मंडल, रामनारायण मेहता, वार्ड सदस्य लेखानंद पासवान, और मवेशी डॉ ने घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़ित परिवार को सहायता दी. छातापुर के सीओ राकेश कुमार ने बताया कि स्थल जांच के लिए राजस्व कर्मचारी और सरकारी मवेशी डॉ को भेजा गया है और पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version