– हथियार व कारतूस बरामद राघोपुर. अपराध करने की तैयारी कर रहे व कई गंभीर कांडों में फरार चल रहे जिले के टॉप टेन अपराधी सहित तीन अंतरराज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार करने में राघोपुर पुलिस ने सफलता हासिल की. जिसमें एक 25 हजार का इनामी व जिले के टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में भी शामिल थे. पुलिस को मिली इस सफलता के बाद शनिवार को डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने थाना परिसर में प्रेसवार्ता आयोजित कर विस्तृत जानकारी दी. जानकारी देते डीएसपी ने बताया कि 25 हजार का इनामी व टॉप टेन अपराधियों में शामिल प्रकाश कुमार को पुलिस ने उसके अन्य दो साथियों के साथ अवैध हथियार, कारतूस, मोबाइल व नकदी के साथ गिरफ्तार किया है. जो पुलिस की एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. बताया कि इस कार्रवाई में प्रभारी थानाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार झा की मुख्य भूमिका रही है. बताया कि एसटीएफ एसओजी 02 टीम पूर्णिया द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि धर्मपट्टी गांव में एनएच 57 के बाएं लेन में तिरूपति रोड लाइंस लगे बोर्ड के गुमटी के पास जिले के टॉप 10 ईनामी वांछित अभियुक्त प्रकाश कुमार अपने साथियों के साथ किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए तैयारी कर रहा है. प्राप्त सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष जैनेन्द्र कुमार झा द्वारा अपनी टीम एवं एसटीएफ एसओजी -02 टीम पूर्णिया के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराध की योजना बना रहे अपराधकर्मी धर्मपट्टी वार्ड नंबर 2 निवासी गोविंद चौधरी का 21 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार, अशोक नगर दिल्ली का 42 वर्षीय अजय शेरगिल और अमरोहा उत्तरप्रदेश के 27 वर्षीय राहुल सैनी को रंगे हाथ अवैध हथियार एवं कारतूस, मोबाईल, नकद रुपये के साथ गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई के दौरान तीन अपराधी भागने में सफल रहा. बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त प्रकाश कुमार राघोपुर थाना कांड संख्या 07/2022 का वांछित फरार अभियुक्त है व उक्त अभियुक्त टॉप 10 व 25 हजार का ईनामी अपराधी है एवं कई गंभीर कांडों में फरार चल रहा था. जिसकी तलाश सुपौल जिला की पुलिस बहुत दिनों से कर रही थी. बताया कि प्रकाश एक पेशेवर अपराधी है. जो अपने गिरोह के अन्य साथियों के साथ हथियार के बल पर लूट, छिनतई जैसी कई अपराधिक घटना कर चुका है. राघोपुर थाना कांड संख्या 420/2024 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ यूपी में भी है केस दर्ज बताया कि इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उक्त अपराधियों के पास से एक कट्टा, तीन कारतूस, एक खोखा, पांच हजार रुपये नकद व तीन मोबाइल बरामद किया है. बताया कि गिरफ्तार अंतरराज्यीय अपराधी प्रकाश कुमार के विरुद्ध कई मामले दर्ज है, जिसमें त्रिवेणीगंज कांड संख्या 20/2022, जोगबनी थाना कांड संख्या 198/2021, राघोपुर थाना कांड संख्या 07/2022, नरपतगंज थाना कांड संख्या 265/2021, सहारनपुर (यूपी) थाना कांड संख्या 96/2022 आदि प्रमुख है. इस छापेमारी अभियान में एसटीएफ एसओजी- 02 पूर्णिया की टीम, प्रभारी थानाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार झा, पुअनि बालेश्वर कुमार, पुअनि राम बहादुर सिंह, सिपाही विक्रम कुमार, विद्यानन्द कुमार, शिवनारायण दास शामिल रहे. बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध कांड अंकित कर तीनों को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है